Monday, 2 December 2019

दिनांक-25 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2098

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव 2019 के सफल संचालन हेतु गठित कोषांगो के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। उन्होंने कहा कि राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभिवि हैं। चुनाव आचार संहिता के तहत सभी निर्देश का अनुपालन करना हमारी जिम्मेवारी है। चुनाव आयोग के सभी निर्देश का अनुपालन करते हुए भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराना है। 

उपायुक्त ने सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी से विधानसभा चुनाव में चल रहे तैयारियों की कोषांगवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी कोषांग अपने-अपने निर्धारित दायित्वों का अनुपालन सुनिश्चित करें। पांचवे चरण के लिए 26 नवंबर से 03 दिसंबर तक नामांकन किये जाएंगे। नामांकन के दौरान प्रत्यासी को नाजिर रसीद निर्वाचन कार्यालय से कटाना होगा तत्पश्चात वे सबंधित निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में संपर्क करेंगें। किसी भी तरह के जुलूस या सभा के लिए पूर्वानुमति आवश्यक है। 
इस बैठक में उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, डीआरडीए निदेशक प्रेरणा दीक्षित, प्रशिक्षु आईएएस अभिजीत सिन्हा, सभी विधानसभा छेत्र के रिटर्निंग अफसर एवं अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment