दिनांक- 12 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2217
जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी के निदेश पर मतदाताओं की सुविधा के लिए जिले के मतदाताओं के बीच मतदाता पर्ची (वोटर स्लिप) का वितरण किया जा रहा है। इस कार्य में तेजी लाने व शत प्रतिशत मतदाताओं के बीच वोटर स्लिप का वितरण सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बूथ लेवल एजेंट घर-घर जाकर मतदाताओं को वोटर स्लिप उपलब्ध कराएंगे। साथ ही उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। जिले के विभिन्न प्रखंडों में मतदाताओं को वोटर स्लिप वितरण कार्य तेजी से चल रहा है। जिले के सभी मतदान केंद्रों से जुड़े बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) इस कार्य को कर रहे हैं।
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदाता वोटर स्लिप दिखा कर मतदान नहीं कर सकेंगे। उन्हें वोटर स्लिप के साथ किसी वैध पहचान पत्र (इलेक्ट्रोल फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड,पैन कार्ड, ड्राइविग लाइसेंस) आदि को अपने साथ ले जाना होगा। तभी वह मतदान कर सकेंगे।
No comments:
Post a Comment