Saturday, 30 August 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 194 दिनांक - 29/08/2014

आज दिनांक 29/08/14 को इन्डोर स्डेडियम दुमका में “सोना सोबरन धोती साड़ी योजना” के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री झारखंड सरकार श्री हेमन्त सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि गरीबों की संख्या हमारे प्रदेष में ज्यादा है। तन ढकने के लिये भी माताओं एवं बहनों को कपड़े का अभाव रहा है। गरीब गुरबों पर हमारी सरकार की विषेष नजर है। हमारी कोषिष है कि गरीब गुरबों को सषक्त बनाया जाय। इसी कड़ी में आज हमारी सरकार ने सोना सोबरन धोती साड़ी योजना का शुभारंभ दुमका से किया जा रहा है। इस योजना का लाभ पूरे प्रदेष के पच्चीस लाख लोगों को मिल सकेगा। 
इस योजना के तहत् बी0पी0एल0(अतिरिक्त बी0पी0एल0 एवं अन्त्योदय परिवार सहित)परिवारों को मात्र दस रूपये मे वर्ष में दो बार एक धोती या लूंगी एवं लूंगी मिलेगा। उन्होने यह भी कहा कि हमारी सरकार गरीबों के प्रति हमेषा संवेदनषील रही है। पूर्व में भी हमने गरीबों को दी जाने वाली सभी तरह की पेंषन योजनाओं की राषि में वृद्धि की है। जिसमें वृद्धावस्था पेषन योजना,विधवा पेंषन योजना, विकलांग पेंषन योजना आदि में दो सौ रूपये की वृद्धि की गई है। भविष्य में भी हमारी सरकार पिछड़ों व गरीबों को हर संभव सहायता करने को कृत संकल्प है।
कार्यक्रम को माननीय मंत्री श्री लोबिन हेम्ब्रम,माननीय सांसद श्री षिबू सोरेन माननीय विधायक श्री नलिन सोरेन ने भी संबाधित किया। स्वागत संबोधन उपायुक्त दुमका श्री हर्ष मंगला धन्यवाद ज्ञापन उपविकास आयुक्त श्री रामाषंकर प्रसाद एवं मंच संचालन जीवानन्द यादव ने किया।




Saturday, 23 August 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 192 दिनांक - 23/08/2014

आज दिनांक 23 अगस्त 2014 को दुमका के इन्डोर स्टेडियम में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसियेषन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि आप सभी डीलर्स एवं स्वयं सहायता समूहों के द्वारा इस राज्य के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों जहाँ सरकारी व्यवस्था बहुत मुष्किल से पहुँचती है, आप वहाँ गरीबों के सहयोग का कार्य वर्षाें से निरंतर करते चले आ रहे हैं। आपका यह कार्य चुनौती भरा है। झारखण्ड के उग्रवादी क्षेत्रों में भी आप अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। आप की सहभागिता सरकार के लिए अति महत्वपूर्ण है। आप सभी बधाई के पात्र हैं, मैं आप सबों को हृदय से धन्यवाद देता हूँ। वर्षों से जन वितरण प्रणाली के माध्यम से केवल पुरूषों के द्वारा सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुँचाया जाता रहा है। सरकार महिलाओं की सहभागिता भी सुनिष्चित कर रही है। उन्हें भी जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। आज बहुत बड़ी संख्या में महिलाएँ भी इस व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सहयोग कर रही है। वे सभी बधाई के पात्र हैं, उन्हें भी मैं अपनी शुभकामनाएँ देता हूँ। सरकार द्वारा धोती साड़ी योजना का लाभ भी आपके द्वारा ही लोगों तक पहुँचाने का निर्णय लिया गया है। सरकार ने चीनी वितरण का भी निर्णय लिया है। यह भी आप ही के द्वारा वितरित किया जाएगा। आप सभी अबतक सबसीडी वाले सामानों का विक्रय करते आ रहे हैं। भविष्य में हमारा प्रयास होगा कि आपके माध्यम से चलाई जाने वाली यह व्यवस्था माॅल के रूप में भी विकसित हो सके। इसके लिए आधारभूत संरचना आवष्यक है। सड़कों का जाल सूबे में बिछाया जा रहा है।  आज प्रदेष के लगभग गाँवों में बिजली पहुँचाई जा चुकी है। लेकिन यह भी सच है कि विद्युत आपूर्ति में कठिनाई हो रही है। आने वाले दिनों में निर्वाध रूप से विद्युत उपलब्ध कराने के प्रति हम दृढ़संकल्प हैं। 
पूर्व में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसियेषन के प्रदेष उपाध्यक्ष श्री सुरेष प्रसाद, महासचिव श्री संजय कुल्लु एवं प्रदेष अध्यक्ष श्री औंकार नाथ झा द्वारा डीलर्स के कमिषन, अनुकम्पा पर अनुज्ञप्ति, मानदेय, बीमा योजना आदि से संबंधित उठाए गये सवालों के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके कमिषन का संलेख तैयार किया जा चुका है। आने वाले 25 तारिख की कैबिनेट की बैठक में उसपर विचार किया जाएगा। आप उग्रवादी क्षेत्र में भी कार्य करते हैं। राज्य में कोई भी आम व्यक्ति उग्रवादी घटनाओं में मारा जाता है तो उसके परिजन को नौकरी देने की बाध्यता सरकार की है। जहाँ तक आप सबों के लिए मानदेय की बात है तो इसके लिए वित्तीय आकलन की आवष्यकता है। बीमा योजना के संदर्भ में उन्होंने कहा कि कुछ ही दिन पहले पत्रकारों के लिए बीमा योजना प्रारंभ किया गया है। उसी तर्ज पर आपके लिए भी बीमा योजना प्रारंभ करने का विचार मैं रखता हूँ। उन्होंने यह भी कहा कि जनवितरण की सामग्रियों के उठाव में परेषानी का कारण सिस्टम में गैप है। सरकार का यह प्रयास है कि इस सिस्टम गैप को अतिषीघ्र दूर कर लिया जाय। 
अभिनंदन समारोह को श्री विजय कुमार सिंह एवं मो0 सकील ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्र्रदेष के सभी जिले के फेयर प्राइस डीलर्स एसोसियेषन के सदस्य तथा स्वयं सहायता समूहों के सदस्य उपस्थित थे।






Friday, 22 August 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 191 दिनांक - 22/08/2014

आज दिनांक 22 अगस्त 2014 को दुमका के इन्डोर स्टेडियम में उद्योग विभाग द्वारा आयोजित प्रमंडल स्तरीय कार्यषाला सह उत्प्रेरक विकास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार श्री हेमन्त सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि स्वरोजगार से आर्थिक समृद्धि लाई जा सकती है जिससे राज्य एवं देष का समग्र विकास संभव है। हरएक विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक में हमने बताया है कि षिक्षा का स्तर कम है, सभी पदाधिकारी यह सुनिष्चित करें कि लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके। जागरूक जनता योजनाओं का लाभ उठा सकती है। अतः लोगों की भी जिम्मेवारी है कि वे अपने जिला मुख्यालय से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें एवं लाभ उठाएँ। उद्योग विभाग के द्वारा रोजगार सृजन की बहुत सारी योजनाएँ चलाई जा रही है। इन योजनाओं की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब इनका लाभ अधिक से अधिक व्यक्तियों तक पहुँचे। इस अवसर पर उपस्थित हस्तषिल्पी, बुनकरों, रेषम कृषकों से उन्होंने अपील की कि इन योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास करें। 
इस आवसर पर जिला स्थापना समिति द्वारा अनुषंसित चतुर्थवर्गीय पदों पर अनुसुचित जनजाति के 51 कर्मियों में से 28 को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया गया। जिसमें दुमका समाहरणालय संवर्ग के 5, स्वास्थ्य विभाग के 23 कर्मी शामिल थे।
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा कुल 42 उत्कृष्ठ रेषम कृषकों को प्रोत्साहन राषि के रूप में प्रत्येक को 5000/- रुपये का चेक एवं प्रषस्ति-पत्र दिया गया।
प्रमंडल के सभी जिले से आये 13 बुनकरों को हस्तकरघा प्रक्षेत्र के अन्तर्गत प्रोत्साहन राषि के रूप में प्रत्येक को 5000/-रुपये का चेक एवं प्रषस्ति-पत्र दिया गया। प्रमंडल के लाह, चुड़ी, जरदोजी तसर रिलिंग, बेंत, वस्त्र बुनाई, तसर घींच्चा उत्पादन, बाँस कला, जादोपेटिया कला तथा काथा कुल 26 षिल्पियों को भी प्रोत्साहन राषि के रूप में प्रत्येक को 5000/-रुपये का चेक एवं प्रषस्ति-पत्र दिया गया। इस अवसर पर उद्योग विभाग के विषेष सचिव श्री धीरेन्द्र कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। रेशम विभाग के संयुक्त निदेषक श्री जी0 हाँसदा ने धन्यवाद ज्ञापन किया एवं श्री जीवानन्द यादव ने मंच संचालन किया। 
मुख्यमंत्री ने सिंधी चैक दुमका में नवनिर्मित आधुनिक सुलभषौचाल का उद्घाटन समारोह में भी भाग लिया।







Wednesday, 20 August 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 189 दिनांक - 20/08/2014

आयुक्त संताल परगना प्रमंडल, दुमका की अध्यक्षता मंे असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं तथा राजस्व एवं विकास संबंधी कार्याें की समीक्षा हेतु प्रमंडलीय बैठक आयोजित किया गया। प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा मनरेगा एवं इंदिरा आवास योजना में तीब्र गति से कार्य करने का निदेष दिया गया तथा कहा गया कि पिछले वर्ष से लंबित सभी विकास योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाय। राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना की भी समीक्षा की गई। पी.एम.जी.एस.वाई. के अन्तर्गत फेज प्टए टए टप्ए टप्प्ए प्ग्ए एवं ग्प् के अन्तर्गत पथ निमार्ण योजना की समीक्षा की गयी तथा लंबित योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने का निदेष दिया गया। 
बैठक में प्रमंडल के सभी जिलों के उपायुक्त, महाप्रबंधक, झारखण्ड राज्य विद्युत बोर्ड, दुमका, अधीक्षण अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता अंचल, दुमका, उप श्रमायुक्त, दुमका आदि कई विभागों के प्रमंडलीय स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। 


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 188 दिनांक - 20/08/2014

असैनिक शैल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, दुमका द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 22.08.2014 को श्री हेमन्त सोरेन, मान्नीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार के द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। सभी संबंधित अभ्यर्थी अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ दिनांक 22.08.2014 को 10.00 बजे पूर्वाह्न दुमका के सिविल सर्जन कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। तारामुनी हेम्ब्रम पिता श्री शंकर हेम्ब्रम, सुधारानी हेम्ब्रम पिता श्री सिरील टुडू, सिलविया सोरेन पिता स्व0 परमेश्वर किस्कू, अन्नामारिया हाॅंसदा पिता श्रीरामकृष्ण हेम्ब्रम, वीणा मरांडी पिता श्री मुनु मरांडी, अनिता मुर्मू पिता श्री रसिकलाल मुर्मू, सुमोती सोरेन पिता श्री लखन मुर्मू, नियुती मुर्मू पिता श्री दुबराज मुर्मू, एनीबेसेन्ट हाॅंसदा पिता श्री सुरोजित जेकब हेम्ब्रम, नयनतारा मरांडी पिता श्री संत मुर्मू, मनोहर मरांडी पिता श्री बड़का मरांडी, सनातन सोरेन पिता स्व. मुंषी सोरेन, चन्द्रषेखर सोरेन पिता श्री वीसा सोरेन, परमेष्वर हाॅंसदा पिता श्री नुकूलाल हाॅंसदा, बरियार बेसरा पिता श्री मंगल बेसरा, सोमलाल टुडू पिता श्री बढ़हू टुडू, जवाहर लाल टुडू पिता श्री नुनकू टुडू, जेकब मरांडी पिता श्री मथियस मरांडी, आलफोन्स मुर्मू पिता श्री चार्लेस मुर्मू, दिलीप कुमार हाॅंसदा पिता श्री नेलसन हाॅंसदा, लुखिन्द्र किस्कू पिता श्री लोबिन किस्कू, अमीन टुडू पिता श्री जूना टुडू, राजेन्द्र कुमार मरांडी पिता श्री सुरेष मरांडी, बाबूजी मुर्मू पिता स्व0 डेडे मुर्मू, मोस्तान हाॅंसदा पिता श्री कूरमल हाॅंसदा एवं शैलेन्द्र मरांडी पिता श्री वर्नवास मरांडी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 187 दिनांक - 20/08/2014

माननीय मुख्यमंत्री झारखण्ड सरकार के निर्देष पर टाटा स्टील की एक टीम ने 300 शैय्या वाले अस्पताल की आधारभूत संरचना का जायजा लिया। उपायुक्त दुमका श्री हर्ष मंगला के साथ टीम ने इस 300 शैय्या वाले अस्पताल के सभी भागों का बारीकी से निरीक्षण किया। यह टीम अस्पताल के सुचारू रूप से संचालन के लिए अस्पताल निरीक्षण हेतु दुमका आयी थी। अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों के बारे में सिविल सर्जन एवं ए0सी0एम0ओ0 से जानकारी ली एवं भवन निर्माण के बारे में टीम के सदस्यों को अभियन्ता सपन दे ने अवगत कराया। टाटा स्टील से आई टीम अस्पताल के आधारभूत संरचना एवं उपलब्ध संसाधनों के बारे में सरकार को रिर्पोट समर्पित करेगी।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 186 दिनांक - 19/08/2014

आज दिनांक 19/08/2014 को उपायुक्त श्री हर्ष मंगला ने दुमका जिलान्तर्गत लैम्पस में उपलब्ध खाद के संबंध में समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि सहारा के.एस.एस. लि0 जरमुंडी में 81.5 टन दुमका के.एस.एस. लि0 दुमका में 52.85 टन आसनबनी के.एस.एस. लि0 रानेष्वर में 44.6 टन  सहरा लैम्पस में 35.75 टन चिकनिया के.एस.एस. लि0 जामा में 23.25 टन चिकनियां फल सब्जी उत्पादक स्व0 स0 स0 चिकनियां में 20.1 टन एवं दुमका जिलान्तर्गत अन्य लैम्पस में शेष खाद सहित कुल 476.45 टन खाद शेष हैं। जिला के कृषक लैम्पस में उपलब्ध खाद क्रय कर सकते हैं।

68 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर माननीय राज्यपाल, झारखण्ड डाॅ. सैयद अहमद का अभिभाषण














Thursday, 14 August 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 185 दिनांक - 14/08/2014

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर इन्डोर स्टेडियम, दुमका में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राज्यपाल, झारखण्ड ने भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आजादी की नीव जो हमारे पूर्वजों ने रखी है उस आजादी को हम बरकरार रखेंगे और बेहतर करके दिखायेंगे। इस राज्य की आबोहवा में वो ताकत है जो हमें हरएक क्षेत्र में विकास का अवसर प्रदान करता है। एकता और अखंडता को बरकरार रखते हुए हमें अपने राज्य को नई बुलंदियों तक पहूँचाना है। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम की प्रषंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यहाँ के कलाकारों ने बेहतर प्रदर्षन किया है। झारखण्ड में कलाकारों की कमी नहीं है। यहाँ के कलाकार पूरी दुनियाँ में झारखण्ड राज्य का नाम रौषन कर सकते हैं मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हँू।       
इस अवसर पर एकलव्य माॅडल विद्यालय, काठीजोरिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, झारखण्ड कला केन्द्र, दुमका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, काठीकुण्ड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ईनामी पुरस्कार के रूप में माननीय राज्यपाल महोदय ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए 25000, 15000 एवं 10000 रुपये प्रदान किये।














सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 184 दिनांक - 14/08/2014

आज दिनांक 14 अगस्त 2014 को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राजभवन, दुमका में स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल महोदय ने स्वतंत्रता सेनानियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके बलिदान से प्राप्त इस आजादी तभी सार्थक होगी जब हम एकजुट होकर देष के विकास में भागीदार होंगे। उन्होंने कहा कि हम एक थे, एक हैं और एक रहेंगे।एक परिवार के रूप में हम हमेषा कार्य करते आ रहे हैं। आजादी के संघर्ष में सभी देषवासियों ने अद्वितीय एकता का परिचय देते हुए हमें स्वतंत्रता दिलाई। इस स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाये रखना हमारा परम कर्तव्य है। हमारा देष हिन्दुस्तान हरएक क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। आजादी का मतलब है की हम सभी नियमों का पालन करते हुए विकास के पथ पर अग्रसर हों। हमारा देष हिन्दुस्तान सभी देषों से अच्छा है। इस अवसर पर उन्होने कहा कि - 
‘‘सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा। हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारा।।
मजहब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना। हिदी हैं हम वतन है, हिन्दोस्ताँ हमारा।।’’
     सभी स्वतंत्रता सेनानियों का माननीय राज्यपाल ने शाॅल देकर सम्मानित किया।  इस अवसर पर कुल 32 स्वतंत्रता सेनानी उपस्थित थे। देवघर के 12 एवं गोड्डा जिला के 20 स्वतंत्रता सेनानियों ने भाग लिया। 




Tuesday, 12 August 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 183दिनांक - 12/08/2014

दुमका शहरी जलापूर्ति योजना के तहत विगत दिनों गंदा पानी आपूर्ति होने संबंधी षिकायतों के कारण कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सं0 - 1, दुमका से इस संबंध में पृच्छा करते हुए लोकहित में शहरी जलापूर्ति योजना के तहत् स्वच्छ एवं शुद्ध पानी आपूर्ति होती रहे इसकी निरन्तर निगनारी एवं पर्यवेक्षण हेतु एक योग्य एवं कुषल कनीय अभियंता की प्रतिनियुक्ति करने का आदेष दिया गया था। कार्यपालक अभियंता द्वारा यह जानकारी दी गई कि उन दिनों अत्यधिक बारिष हो जाने के चलते अप्रत्याषित रूप से रात में बाढ़ का गंदा पानी इनटेक वेल में आ गया। जिसके प्रभाव से फिल्टर प्लांट का सेंड बेड गंदा हो गया था। इसकी सफाई के लिए तीन दिनों का समय लगा। वर्तमान में स्वच्छ पानी की आपूर्ति बहाल कर दी गई है एवं उपायुक्त दुमका के आदेषानुसार योजना की निरन्तर निगरानी एवं पर्यवेक्षण हेतु प्रमंडल में कार्यरत वरीय एवं अनुभवी कनीय अभियंता श्री गिरिष चन्द्र को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। 

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 182 दिनांक - 10/08/2014

आज दिनांक 10/08/14 को श्रावणी मेला 2014 का समापन समारोह मुख्य प्रदर्शनी शिविर, वासुकिनाथधाम में आयोजित किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी, जरमुण्डी श्री संजय कुमार दास ने समारोह के शुरूआत में श्रावणी मेले के दौरान मंदिर न्यास समिति की ओर से की गई व्यवस्था का विस्तृत व्योरा दिया। अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका श्री सुधीर कुमार ने बतलाया कि इस वर्ष मंदिर न्यास समिति का निबंधन करा लिया गया है। बाबा बासुकिनाथधाम का वेबसाईट भी प्रारंभ किया गया है। उन्होने तथ्य एवं आंकड़ों के द्वारा मंदिर में आये श्रद्धालुओं, उनके द्वारा चढ़ाई गई राशि, सोने चांदी के सिक्के की बिक्री, शीघ्रदर्शनम की व्यवस्था सहित मंदिर न्यास समिति द्वारा सम्पादित कार्यों का उल्लेख किया। निदेषक, आई0टी0डी0ए0 ने एक-एक करके सभी विभाग का आभार प्रकट किया और उन्होंने कहा कि बाबा वासुकिनाथ की कृपा से मेला का सफल समापन हुआ। पुलिस अधीक्षक दुमका ने मेले में तैनात तमाम पदाधिकारियों, पुलिस कर्मियों, कर्मचारियों, पंडा समाज के लोग, व्यापारी वर्ग, मीडियाकर्मियों को मेले के सफल समाप्ति के लिए बघाई दी। पुलिस अधीक्षक, दुमका ने सभी विभागों को बधाई दिया एवं पुलिस कर्मियों के धैर्य एवं संयम से काम करने की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस कर्मियों को बेहतर सेवा देने के लिए सम्मानित करने एवं 5 दिन का परमिसन लीव की घोषणा की। मंदिर न्यास समिति के सदस्य एवं पूर्व सांसद श्री अभय कांत प्रसाद ने इस मेले के दौरान जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा किये गये कार्यों की भूरी-भूरी प्रसंषा की। उन्होंने इस मेले को बहुत सफल बताया। वासुकिनाथधाम मंदिर के विकास के लिए वे कृत संकल्प हैं। शीघ्र ही और बेहतर सुविधा श्रद्धालुओं को देने के लिए नए उपाय किये जाएंगे।  स्थानीय विधायक श्री हरिनारायण राय ने मेला के सफल संचालन हेतु उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक सहित मेला में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों,स्थानीय राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं, व्यवसायिओं तथा मिडीया कर्मिर्यों को धन्यवाद दिया। मंच का संचालन श्री जीवानन्द यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण, पुलिस पदाधिकारीगण, पुलिस कर्मी, पंडा समाज के लोग, मीडिया कर्मी उपस्थित थे।


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 181 दिनांक - 08/08/2014

विष्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कल दिनांक 09/08/2014 को $2 जिला स्कूल, दुमका में दुमका जिला के विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं के बीच क्वीज, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई है। ये सभी प्रतियोगिताएँ निदेषक, आई0टी0डी0ए0 कार्यालय, दुमका द्वारा आयोजित की गई है। इस क्वीज, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में सभी आदिवासी छात्र/छात्रा अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और इस कार्यक्रम को सफल बनायें।

Thursday, 7 August 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 180 दिनांक - 07/08/2014

इन्डोर स्टेडियम, दुमका में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के चयन हेतु विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थाओं की प्रस्तुति का अवलोकन किया गया। चयन प्रतियोगिता में कस्तुरबा गाँधी आवासीय विद्यालय, काठीकुण्ड, षिकारीपाड़ा, रामगढ़, जरमुण्डी, दुमका, गोपीकान्दर, जामा, संत रीता मध्यविद्यालय षिकारीपाड़ा, फस्र्ट स्टेप प्ले स्कूल, दुमका, संत जोसेफ मध्य विद्यालय, गुहियाजोरी, झारखण्ड कलाकेन्द्र, दुमका, सिदो कान्हु उच्च विद्यालय, दुमका, सेक्रेट हर्ट, दुमका, $2 कन्या उच्च विद्यालय, दुमका, पंक फ्यूजन डाँस एकेडमी, दुमका, ग्रीन माउन्ट एकेडमी, दुमका, द् मिलेनियम स्कूल, दुमका आदि विद्यालय/संस्थाओं ने भाग लिया। 
सांस्कृतिक समिति द्वारा ससमय स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की चयनित सूची जारी करते हुए चयनित विद्यालय/संस्थाओं को सूचित कर दिया जाएगा। 11 अगस्त 2014 को इन्डोर स्टेडियम दुमका में चयनित दलों द्वारा फूल ड्रेस रिर्हसल किया जाएगा। इस अवसर पर अपर समाहत्र्ता, जिला षिक्षा पदाधिकारी, जिला षिक्षा अधीक्षक, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, पं. ललन जी महाराज, श्री गौर कान्त झा, एवं जीवानन्द यादव सहित प्रतिभागी विद्यालय/संस्थाओं के छात्र-छात्रा एवं षिक्षकगण उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 179 दिनांक - 07/08/2014

अपर समाहत्र्ता, दुमका की अध्यक्षता में सूचना भवन, दुमका के सभाकक्ष में स्वतंत्रता दिवस 2014 की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक की गई। बैठक में माननीय राज्यपाल के इन्डोर स्टेडियम में आगमन पर $2 कन्या उच्च विद्यालय, दुमका द्वारा भव्य पारंपरिक स्वागत करने का निर्णय लिया गया। मुख्य अतिथि एवं विषिष्ठ अतिथियों का पुष्पगुच्छ अर्पण कर स्वागत, दीप प्रज्जवलन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन ध्वनी विस्तारक यंत्र का समुचित अधिष्ठापन, पुरस्कार वितरण, आगन्तुकों को बिठाने की व्यवस्था आदि पर विन्दुवार समीक्षा की गई। बैठक में अपर समाहत्र्ता, जिला षिक्षा पदाधिकारी, जिला षिक्षा अधीक्षक, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, पं. ललन जी महाराज, श्री गौर कान्त झा, एवं जीवानन्द यादव उपस्थित थे। 

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 178 दिनांक - 07/08/2014

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री हर्ष मंगला की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक की गई। 15 अगस्त 2014 को प्रातः 9 बजे पुलिस लाईन मैदान में माननीय राज्यपाल झारखण्ड द्वारा राष्ट्रीय ध्वजोत्तोलन किया जाएगा। उपायुक्त ने आमंत्रण पत्र, झण्डोत्तोलन मंच की सजावट, बैठने की व्यवस्था, परेड, बैण्ड की व्यवस्था, खुली जीप की व्यवस्था, सरकारी कार्यालयों में झण्डोत्तोलन, यातायात एवं परिवहन की व्यवस्था, शहर की साफ-सफाई की व्यवस्था, खेल कूद का आयोजन, प्रभात फेरी आदि विषयों पर विन्दुवार समीक्षा की। 
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर इन्डोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए भी उपायुक्त ने कार्यक्रमों का चयन, ध्वनी विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, फोटोग्राफी विडीयोग्राफी की व्यवस्था, विधि व्यवस्था, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था आदि पर विन्दुवार समीक्षा की। 
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहत्र्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिले के सभी पदाधिकारी एवं स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों से जुड़े लोग उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 177 दिनांक - 03/08/2014

दुमका के आउटडोर स्टेडियम में आयोजित मेगा विकास महोत्सव -सह- ऋण वितरण समारोह तथा ग्राम वन प्रबंधन एवं संरक्षण समिति जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री झारखण्ड, श्री हेमन्त सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य की सेवा के लिए मिले सीमित समय का हमने बेहतर उपयोग करने का प्रयास किया है। हमारी सरकार राज्य के विकास के लिए कृतसंकल्प है।  
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पथ प्रमंडल, एन0आर0ई0पी0, लघु सिंचाई प्रमंडल, भवन प्रमण्डल, ग्रामीण कार्य विभाग, जिला परिसद, समेकित जनजाति विकास अभिकरण, ग्रामीण विकास विषेष प्रमंडल, जिला पंचायत राज कार्यालय, दुमका कुल 11494.615 लाख प्राक्कलित राषि कि 253 योजनाओं का आॅनलाईन षिलान्यास किया तथा लगभग 100 करोड़ प्राक्कलित राषि की कुल 98 योजनों का उद्घाटन किया। 2749 लाभुकों के बीच 246.858 लाख रू0 का परिसम्पत्ती वितरण किया गया तथा 45 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। वासुकिनाथ धाम के वेबसाईट का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा किया गया। 
दुमका वन प्रमंडल दुमका कि ओर से ग्राम वन प्रबंधन एवं संरक्षण समीति को उनकी उत्कृष्ठ सेवा के लिए कीट प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं आगंतुक अतिथियों का उपायुक्त दुमका ने स्वागत किया एवं दुमका जिला के विकास के क्षेत्र में उपलब्धियों का जिक्र किया। उप विकास आयुक्त दुमका ने धन्यवाद ज्ञापन एवं जीवानन्द यादव ने मंच संचालन किया।