Tuesday 12 August 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 183दिनांक - 12/08/2014

दुमका शहरी जलापूर्ति योजना के तहत विगत दिनों गंदा पानी आपूर्ति होने संबंधी षिकायतों के कारण कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सं0 - 1, दुमका से इस संबंध में पृच्छा करते हुए लोकहित में शहरी जलापूर्ति योजना के तहत् स्वच्छ एवं शुद्ध पानी आपूर्ति होती रहे इसकी निरन्तर निगनारी एवं पर्यवेक्षण हेतु एक योग्य एवं कुषल कनीय अभियंता की प्रतिनियुक्ति करने का आदेष दिया गया था। कार्यपालक अभियंता द्वारा यह जानकारी दी गई कि उन दिनों अत्यधिक बारिष हो जाने के चलते अप्रत्याषित रूप से रात में बाढ़ का गंदा पानी इनटेक वेल में आ गया। जिसके प्रभाव से फिल्टर प्लांट का सेंड बेड गंदा हो गया था। इसकी सफाई के लिए तीन दिनों का समय लगा। वर्तमान में स्वच्छ पानी की आपूर्ति बहाल कर दी गई है एवं उपायुक्त दुमका के आदेषानुसार योजना की निरन्तर निगरानी एवं पर्यवेक्षण हेतु प्रमंडल में कार्यरत वरीय एवं अनुभवी कनीय अभियंता श्री गिरिष चन्द्र को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। 

No comments:

Post a Comment