सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 184 दिनांक - 14/08/2014
आज दिनांक 14 अगस्त 2014 को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राजभवन, दुमका में स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल महोदय ने स्वतंत्रता सेनानियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके बलिदान से प्राप्त इस आजादी तभी सार्थक होगी जब हम एकजुट होकर देष के विकास में भागीदार होंगे। उन्होंने कहा कि हम एक थे, एक हैं और एक रहेंगे।एक परिवार के रूप में हम हमेषा कार्य करते आ रहे हैं। आजादी के संघर्ष में सभी देषवासियों ने अद्वितीय एकता का परिचय देते हुए हमें स्वतंत्रता दिलाई। इस स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाये रखना हमारा परम कर्तव्य है। हमारा देष हिन्दुस्तान हरएक क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। आजादी का मतलब है की हम सभी नियमों का पालन करते हुए विकास के पथ पर अग्रसर हों। हमारा देष हिन्दुस्तान सभी देषों से अच्छा है। इस अवसर पर उन्होने कहा कि -
‘‘सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा। हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारा।।
मजहब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना। हिदी हैं हम वतन है, हिन्दोस्ताँ हमारा।।’’
सभी स्वतंत्रता सेनानियों का माननीय राज्यपाल ने शाॅल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कुल 32 स्वतंत्रता सेनानी उपस्थित थे। देवघर के 12 एवं गोड्डा जिला के 20 स्वतंत्रता सेनानियों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment