Thursday 7 August 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 177 दिनांक - 03/08/2014

दुमका के आउटडोर स्टेडियम में आयोजित मेगा विकास महोत्सव -सह- ऋण वितरण समारोह तथा ग्राम वन प्रबंधन एवं संरक्षण समिति जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री झारखण्ड, श्री हेमन्त सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य की सेवा के लिए मिले सीमित समय का हमने बेहतर उपयोग करने का प्रयास किया है। हमारी सरकार राज्य के विकास के लिए कृतसंकल्प है।  
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पथ प्रमंडल, एन0आर0ई0पी0, लघु सिंचाई प्रमंडल, भवन प्रमण्डल, ग्रामीण कार्य विभाग, जिला परिसद, समेकित जनजाति विकास अभिकरण, ग्रामीण विकास विषेष प्रमंडल, जिला पंचायत राज कार्यालय, दुमका कुल 11494.615 लाख प्राक्कलित राषि कि 253 योजनाओं का आॅनलाईन षिलान्यास किया तथा लगभग 100 करोड़ प्राक्कलित राषि की कुल 98 योजनों का उद्घाटन किया। 2749 लाभुकों के बीच 246.858 लाख रू0 का परिसम्पत्ती वितरण किया गया तथा 45 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। वासुकिनाथ धाम के वेबसाईट का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा किया गया। 
दुमका वन प्रमंडल दुमका कि ओर से ग्राम वन प्रबंधन एवं संरक्षण समीति को उनकी उत्कृष्ठ सेवा के लिए कीट प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं आगंतुक अतिथियों का उपायुक्त दुमका ने स्वागत किया एवं दुमका जिला के विकास के क्षेत्र में उपलब्धियों का जिक्र किया। उप विकास आयुक्त दुमका ने धन्यवाद ज्ञापन एवं जीवानन्द यादव ने मंच संचालन किया।





No comments:

Post a Comment