Wednesday, 20 August 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 189 दिनांक - 20/08/2014

आयुक्त संताल परगना प्रमंडल, दुमका की अध्यक्षता मंे असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं तथा राजस्व एवं विकास संबंधी कार्याें की समीक्षा हेतु प्रमंडलीय बैठक आयोजित किया गया। प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा मनरेगा एवं इंदिरा आवास योजना में तीब्र गति से कार्य करने का निदेष दिया गया तथा कहा गया कि पिछले वर्ष से लंबित सभी विकास योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाय। राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना की भी समीक्षा की गई। पी.एम.जी.एस.वाई. के अन्तर्गत फेज प्टए टए टप्ए टप्प्ए प्ग्ए एवं ग्प् के अन्तर्गत पथ निमार्ण योजना की समीक्षा की गयी तथा लंबित योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने का निदेष दिया गया। 
बैठक में प्रमंडल के सभी जिलों के उपायुक्त, महाप्रबंधक, झारखण्ड राज्य विद्युत बोर्ड, दुमका, अधीक्षण अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता अंचल, दुमका, उप श्रमायुक्त, दुमका आदि कई विभागों के प्रमंडलीय स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। 


No comments:

Post a Comment