Tuesday 12 August 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 182 दिनांक - 10/08/2014

आज दिनांक 10/08/14 को श्रावणी मेला 2014 का समापन समारोह मुख्य प्रदर्शनी शिविर, वासुकिनाथधाम में आयोजित किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी, जरमुण्डी श्री संजय कुमार दास ने समारोह के शुरूआत में श्रावणी मेले के दौरान मंदिर न्यास समिति की ओर से की गई व्यवस्था का विस्तृत व्योरा दिया। अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका श्री सुधीर कुमार ने बतलाया कि इस वर्ष मंदिर न्यास समिति का निबंधन करा लिया गया है। बाबा बासुकिनाथधाम का वेबसाईट भी प्रारंभ किया गया है। उन्होने तथ्य एवं आंकड़ों के द्वारा मंदिर में आये श्रद्धालुओं, उनके द्वारा चढ़ाई गई राशि, सोने चांदी के सिक्के की बिक्री, शीघ्रदर्शनम की व्यवस्था सहित मंदिर न्यास समिति द्वारा सम्पादित कार्यों का उल्लेख किया। निदेषक, आई0टी0डी0ए0 ने एक-एक करके सभी विभाग का आभार प्रकट किया और उन्होंने कहा कि बाबा वासुकिनाथ की कृपा से मेला का सफल समापन हुआ। पुलिस अधीक्षक दुमका ने मेले में तैनात तमाम पदाधिकारियों, पुलिस कर्मियों, कर्मचारियों, पंडा समाज के लोग, व्यापारी वर्ग, मीडियाकर्मियों को मेले के सफल समाप्ति के लिए बघाई दी। पुलिस अधीक्षक, दुमका ने सभी विभागों को बधाई दिया एवं पुलिस कर्मियों के धैर्य एवं संयम से काम करने की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस कर्मियों को बेहतर सेवा देने के लिए सम्मानित करने एवं 5 दिन का परमिसन लीव की घोषणा की। मंदिर न्यास समिति के सदस्य एवं पूर्व सांसद श्री अभय कांत प्रसाद ने इस मेले के दौरान जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा किये गये कार्यों की भूरी-भूरी प्रसंषा की। उन्होंने इस मेले को बहुत सफल बताया। वासुकिनाथधाम मंदिर के विकास के लिए वे कृत संकल्प हैं। शीघ्र ही और बेहतर सुविधा श्रद्धालुओं को देने के लिए नए उपाय किये जाएंगे।  स्थानीय विधायक श्री हरिनारायण राय ने मेला के सफल संचालन हेतु उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक सहित मेला में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों,स्थानीय राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं, व्यवसायिओं तथा मिडीया कर्मिर्यों को धन्यवाद दिया। मंच का संचालन श्री जीवानन्द यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण, पुलिस पदाधिकारीगण, पुलिस कर्मी, पंडा समाज के लोग, मीडिया कर्मी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment