Saturday, 27 September 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति 
संख्या 207 दिनांक - 27/09/2014
दषहरा पर्व 2014 के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक, दुमका के द्वारा संयुक्त आदेष जारी किया गया है। इस अवसर पर दुमका जिले में झाँकी एवं जुलूस निकाले जाते हैं, और मेले भी लगते हैं। कुछ स्थानों पर मूर्ति विसर्जन एवं जुलूस को लेकर शांति भंग होने की संभावना बनी रहती है। इसलिए यह अत्यन्त आवष्यक है कि जहाँ जुलूस निकाला जाता है मेले लगते हैं वहाँ पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए। शांति समिति के सदस्य प्रतिकूल परिस्थितियों में कन्ट्रोल रूम, पुलिस अधीक्षक एवं उपायुक्त को सूचना देंगे। पूजा समितियाँ पंडालों में निष्चित तौर पर अग्निषामक यंत्र रखेंगे। साथ ही बालू से भरी बाल्टी आदि भी रखेंगे, ताकि विषेष परिस्थति में इसका उपयोग कर आकस्मिक दुर्घटना से बचा जा सके। पंडालों में बिजली हेतु हुक आदि लगाकर बिजली की व्यवस्था नहीं करना चाहिए। पूजा समितियों को अपने-अपने पंडालों में जेनेरेटर की व्यवस्था रखनी चाहिए ताकि बिजली गुल होने की स्थिति में अवांछित घटनाओं को अंजाम देने पर अंकुष लगाया जा सके। सभी पूजा समितियाँ असामाजिक तत्वों पर अंकुष रखने हेतु अपने स्तर से कुछ वोलेंटियर्स को रखना चाहिए जिससे महिला एवं पुरूष श्रद्धालुओं को अलग-अलग लाईन बनाने में सहायता मिले। साथ ही यातायात आदि को भी पंडाल के पास व्यवस्थित करने में सहायता करना चाहिए। सभी वोलेंटियर्स को पूजा समितियों के द्वारा बैज अवष्य दिया जाना चाहिए ताकि उनकी पहचान हो सके।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति 
संख्या 206 दिनांक - 26/09/2014

आज दिनांक 26.09.2014 को सूचना भवन, दुमका में चयनित पिछडे़ प्रखण्डों में वार्षिक कार्य योजना एवं श्रम बजट 2015-16 तैयार करने हेतु जिला परिषद के सदस्यों एवं पंचायत समिति के सदस्यों को प्रषिक्षण देने हेतु एक दिवसीय कार्यषाला आयोजित की गई। उक्त कार्यषाला में आई0पी0पी0ई0 अन्तर्गत आच्छादित नौ प्रखण्डों में वार्षिक कार्य योजना एवं श्रम बजट 2015-16 को सफल बनाने हेतु चयनित जिला संसाधन सेवियों द्वारा प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण में मनरेगा के प्रमुख उद्देष्य, गहन सहभागी नियोजन अभ्यास (आई0पी0पी0ई0) की आवष्यकता, प्रक्रिया, प्रखण्ड योजना दल का चयन, सामाजिक मानचित्र, संसाधन मानचित्र, मौसमी मानचित्र इत्यादि पर श्री संजय कुमार, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, दुमका एवं श्री चन्द्रषेखर पाण्डेय, परियोजना पदाधिकारी, डी0आर0डी0ए0, दुमका द्वारा जानकारी दी गई। प्रषिक्षण में जिला पंचायतीराज पदाधिकारी, जिला समन्वयक, नेहरू युवा केन्द्र, दुमका एवं डी0आर0डी0ए0 कर्मी उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति 
संख्या 205 दिनांक - 24/09/2014

आज दिनांक 24 सितम्बर 2014 को सूचना भवन सभागार में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत क्वीज प्रतियोगिता, निबंध लेखन एवं श्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में एस.पी.काॅलेज दुमका, एस.पी. महिला काॅलेज दुमका, संत जेविर्यस काॅलेज महारो, पी.जी. सेन्टर दुमका इत्यादि महाविद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रषिक्षु भारतीय प्रषासनिक सेवा के अधिकारी सुश्री आकांक्षा रंजन ने उपस्थित छात्र/छात्राओं से लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने की अपील की साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आप अपने अपने महाविद्यलय के वैसे छात्र/छात्राओं का जिनकी उम्र 18 या 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है उनका नाम मतदाता सूची में अंकित कराने का प्रयास करें। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी दुमका श्री सुधीर कुमार ने उपस्थित छात्र/छात्राओं से अपील की कि वे सभी अपने स्तर से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे ताकि सुदृढ़ लोकतंत्र के निर्माण में अधिक से अधिक संख्या में लोगों की सहभागिता सुनिष्चित हो सके। निर्वाचन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं महाविद्यलयों से आये अध्यापकों ने भी छात्र/छात्राओं से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने की अपील की।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति 
संख्या 204 दिनांक - 24/09/2014

उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला के आदेषानुसार ‘‘सरकार आपके द्वार’’ कार्यक्रम का आयोजन अगामी 27 एवं 29 सितम्बर 2014 को किया जाएगा। दुमका जिलान्तर्गत सभी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों/हल्कों के लिए षिविर लगाकर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं यथा सामाजिक सुरक्षा, इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, आगजनी, बज्रपात इत्यादि योजनाओं से संबंधित सभी लंबित मामलों का निष्पादन करेंगे। संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारी के साथ पर्यवेक्षक टीम बनाई जाएगी जो इस कार्यक्रम की निगरानी करेगी। जिन लाभुकों को सामाजिक सुरक्षा के विभिन्न योजनाओं के तहत पेंषन स्वीकृत किया जा चुका है वे अपना बैंक खाता संख्या ‘‘सरकार आपके द्वार’’ कार्यक्रम षिविर में संबंधित पदाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे ताकि उन्हें पेंषन की राषि मिल सके। आम नागरिक इस कार्यक्रम में भाग लेकर संबंधित योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। उपायुक्त ने कहा है कि हम जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनषील हैं। सरकारी याजनाओं का शतप्रतिषत लाभ आम जनता को मिले यही हमारा लक्ष्य है। सभी संबंधित पदाधिकारी लाभुकों की हरेक समस्या को गंभीरता से सुनेंगे एवं उनका त्वरित निष्पादन करेंगे। 

Friday, 19 September 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति 
संख्या 203 दिनांक - 19/09/2014

‘‘मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना’’ एक अत्यन्त ही महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके लक्ष्य एवं उद्देश्य अत्यन्त ही व्यापक हैं। योजना के सफल कार्यान्वयन से समाज की कई विसंगतियों को दूर करते हुए बालिकाओं को सबल बनाया जा सकता है। परिणामस्वरूप जिले में अशिक्षा एवं गरीबी पर नियंत्रण पाया जा सकता है। इस योजना के अन्तर्गत अभियान चलाकर अधिकाधिक संख्या में पात्र लाभुकों को आच्छादित किये जाने के उद्देश्य से जिलान्तर्गत सरैयाहाट, रानेश्वर, गोपीकान्दर, जरमुण्डी तथा रामगढ़  प्रखंडों में 23/09/2014 को 11ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अपराह्न तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार शिकारीपाड़ा, दुमका, जामा, मसलिया तथा कठीकुण्ड प्रखंडों में 24/09/2014 को 11ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अपराह्न तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के प्रभावी एवं सफल क्रियान्वयन हेतु पदाधिकारियों के बीच कार्यों का निर्धारण किया गया है। शिविर का आयोजन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा। उनके अधीनस्थ महिला पर्यवेक्षिका तथा आंगनबाड़ी सेविका आवश्यक सहयोग करेंगे तथा प्रावधान के अनुसार अभिलेख इत्यादि संधारित करेंगे। संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले लाभुकों को तत्संबंधी प्रमाण-पत्र, जाँचोपरान्त शिविर में ही उपलब्ध करायेंगे। लाभूकों को आवश्यकतानुसार जाति, आवासीय तथा आय प्रमाण-पत्र जाँचोपरांत शिविर में ही संबंधित अंचलाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, लाभूकों के लिए संस्थागत प्रसव, जन्म तथा परिवार नियोजन से संबंधित प्रमाण-पत्र शिविर के दौरान ही जाँचोपरांत निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे। सभी पदाधिकारी शिविर में अपने अधीनस्थ संबंधित कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहकर 04ः00 बजे अपराह्न तक आवेदन-पत्र की जाँच तथा प्रमाण-पत्र निर्गत किये जाने से संबंधित कार्य निष्पादित करेंगे। संबंधित प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी शिविर में उपस्थित रहकर योजना के क्रियान्वयन का अनुश्रवण एवं समन्वय स्थापित करेंगे। शिविर की समाप्ति के उपरांत प्रतिवेदन उपायुक्त, दुमका को सौंपेंगे।

Tuesday, 16 September 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति 
संख्या 202 दिनांक - 16/09/2014

आज दिनांक 16 सितम्बर 2014 को सूचना भवन सभागार में उपनिदेषक राजभाषा संथाल परगना प्रमंडल, दुमका के द्वारा आयोजित हिन्दी दिवस सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि आयुक्त, संताल परगना प्रमंडल, दुमका श्री एहतेषामुल हक ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सभी हिन्दी भाषी हिन्दी के प्रगति हेतु आगे आये साथ ही यह भी कहा कि निराष होने की जरूरत नहीं है हिन्दी आज भी अपने दम पर खड़ी है और निरंतर प्रगतिषील है। इस अवसर पर दुमका जिला के साहित्यकार एवं कवि हिन्दी के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाष डालते हुए हिन्दी सप्ताह समारोह मनाया। वक्ताओं में मुख्य रूप से डाॅ0 प्रमोदिनी हाँसदा, डाॅ0 रामवरण चैधरी, डाॅ0 अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, अषोक सिंह, बालगोविन्द मिश्र, अनन्त लाल खिरहर, विष्वजीत राहा, विद्यापति झा इत्यादि लोगों ने हिन्दी की दषा दिषा पर विस्तार पर प्रकाष डाला।
इस अवसर पर झारखण्ड कला केन्द्र के छात्र/छात्राओं ने तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों ने स्वागत गीत/सरस्वती वंदना तथा हिन्दी गीत प्रस्तुत किया।  
दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन में सुश्री पायल कुमारी ने ‘‘रात मेरे सपने में हिन्दी आई’’ के बाद अपर समाहत्र्ता दुमका श्री उदय प्रताप ने अपनी कविता देखो बसंत आया तथा खेल देखो जारी है। काव्य पाठ में विद्यापति झा ने अपने स्0 पिता जी श्री सतीष चन्द्र झा की कविता सुनाई इसके साथ ही डाॅ0 अमरेन्द्र कुमार सिन्हा श्री बाल गोविन्द मिश्र, डाॅ0 रामवरण चैधरी जी ने मनमोहक काव्य पाठ कर माहोल को रसमय बना दिया। कार्यक्रम का संचालन गौर कान्त झा ने किया।


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति 
संख्या 201 दिनांक - 16/09/2014

राजभवन दुमका में दुमका जिला के झारखण्ड प्रषासनिक सेवा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। पदाधिकारियों ने माननीय मुख्यमंत्री के उस पहल की सराहना की जिसके कारण अब झारखण्ड प्रषासनिक सेवा के अधिकारी संयुक्त सचिव, विषेष सचिव एवं अन्य उच्च पदों तक प्रोन्नत किये जा सकते है। इसके पूर्व झारखण्ड प्रषासनिक सेवा के अधिकारी उप सचिव के पद तक प्रोन्नत होते-होते सेवा निवृत्त हो जाते थे। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि झारखण्ड प्रषासनिक सेवा के अधिकारियों को उनका अधिकार प्राप्त हुआ है न कि मैने कोई मेहरबानी की है। मेरा सौभाग्य है कि यह कार्य मेरे द्वारा हुआ। आप सभी पदाधिकारी राज्य के विकास की रीढ़ हैं आपके सार्थक प्रयास से हीं राज्य का विकास संभव है। आपके निष्ठा का हम आदर करते हैं एवं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, दुमका, आयुक्त के सचिव, अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिले के सभी झारखण्ड प्रषासनिक सेवा के अधिकारी उपस्थित थे।


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति 
संख्या 200 दिनांक - 16/09/2014

आज दिनांक 16 सितम्बर 2014 को इन्डोर स्टेडियम, दुमका में विकास मेला-सह-नियुक्ति पत्र, प्रमाण पत्र, परिसंपत्ति वितरण एवं योजनाओं का उद्घाटन/षिलान्यास समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि तीन सालों में लगभग 550 से अधिक नियुक्तियाँ की गई हैं। लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गये हैं। महिला स्वयं सहायता समुहों को पंचायत तथा ग्राम स्तर तक लाभ दिया जा रहा है। हमारा लक्ष्य है कि गांव की सभी महिलाएँ स्वरोजगार से जुड़ सकें। बहुत सारी सरकार की योजनाएँ हैं जिनका लाभ तो दूर लोगों को इसकी जानकारी भी नहीं है। प्रचार-प्रसार के माध्यम से सभी लाभकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगो तक पहुँचाए जाने की आवष्यकता है ताकि आम जन तक योजनाओं का लाभ पहुँचाया जा सके। कोई भी व्यक्ति इससे अछुता न रहे। बहुत सारी ऐसी योजनाएँ हैं जिनमें प्राप्त होने वाली लाभ की राषि में वृद्धि की गई है। चतुर्थवर्गीय कर्मियों की नियुक्ति वर्षों से नहीं हो पा रही थी। हमने प्रयास कर इसे प्रारंभ किया है। भविष्य में भी विभिन्न विभागों के रिक्त पदों पर नियुक्तियाँ की जाएँगी। मानव संसाधन के कमी से कोई भी कार्य नहीं रूकने दिया जाएगा। विगत कुछ वर्षांे में संताल परगना के विकास की गति में वृद्धि हुई है। भविष्य में विकास की गति अगर यही रही तो संताल परगना विकसित प्रमंडल के रूप में जाना जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि 26 करोड़ की लागत से उपराजधानी दुमका में तारामंडल निर्माण की योजना है। इसे यथाशीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। समारोह को संताल परगना के आयुक्त श्री एहतेषामुल हक ने भी संबोधित किया। दुमका के उपायुक्त श्री हर्ष मंगला ने अतिथियों का स्वागत किया। उप विकास आयुक्त श्री रामाषंकर प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन एवं श्री जीवानन्द यादव ने मंच संचालन किया।  
इस अवसर पर झारखण्ड षिक्षा परियोजना में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, लेखापाल सह कम्प्यूटर आॅपरेटर, पथ निर्माण विभाग एवं दुमका समाहरणालय के चतुर्थ वर्गीय पदों हेतु कुल 22 कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। 28 लाख 43 हजार 4 सौ रुपये की परिसम्पत्तीयों का वितरण 383 लाभुकों के बीच किया गया। 9714 लाख की कुल 291 योजनाओं का आॅन लाईन षिलान्यास एवं 922 लाख की कुल 10 योजनाओं का आॅन लाईन उद्घाटन किया गया।








सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति 
संख्या 199 दिनांक - 15/09/2014

आज दिनांक 15 सितम्बर 2014 को उपायुक्त दुमका के सभागार में अभियंत्रण सेवा समन्वय समिति, दुमका की ओर से 47 वाँ अभियंता दिवस समारोह आयोजित किया गया। भारत रत्न डा0 एम. विष्वेष्वरैया के 153वें जयन्ति के शुभअवसर पर मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक वर्ष पूरे देष भर में आज के दिन अभियंता दिवस पूरे जोर शोर से मनाया जाता है। उन्होंने इस अवसर पर राज्य के सभी अभियंताओं से अपील की कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा पुर्वक करें। राज्य के विकास में अपने कौषल का उपयोग कर अभियंता षिरोमणि डा0 एम विष्वेष्वरैया को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें। हमारी सरकार ने अल्प अवधि में राज्य के अभियंताओं के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये हैं। विभिन्न विभागों में कुल 400 अभियंताओं की बहाली की गई है। कई वर्षों के बाद हमारी सरकार ने अभियंताओं की प्रोन्नति की है। हमारी सरकार ने विभिन्न विभागों के अभियंताओं को अन्य राज्यों में बेहतर प्रषिक्षण उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। हमारी सरकार मानव संसाधन के कौषल विकास हेतु हर संभव प्रयास करेगी। राज्य का विकास आपके योगदान के बिना पूरा नहीं किया जा सकता है। किसी विभाग का कार्य आपके सहयोग के बिना अपूर्ण है। आपकी कार्य प्रणाली एवं कार्य क्षमता से राज्य के विकाष की दिषा तय होती है। अतः आप अपने बेहतर कार्यशैली से राज्य को विकास की ओर अग्रसर करें। मानव संसाधन के बिना किसी भी राष्ट्र का विकास संभव नहीं है। मैं आषा करता हूँ कि हमारे राज्य में ऐसे अभियंता पैदा हो जिनके कार्य से राज्य एवं देष का मान बढ़े। इस अवसर पर माननीय मंत्री लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि सरकार की कोई भी योजना बिना आपके प्रयास के धरातल पर नहीं उतारा जा सकता है। योजनाओं के क्रियान्वयन में आप को बहुत सारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। हमारी सरकार इन कठिनाईयों को दूर करने का हरसंभव प्रयास करेगी।
इस अवसर पर वाद विवाद प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रदर्षनी आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों छात्र/छात्राओं ने हिस्सा लिया। उपरोक्त प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही कई सेवानिवृत्त अभियंताओं को मुख्यमंत्री ने अंग वस्त्र से सम्मानित किया। अभियंता रामविलास साहु अध्यक्ष अभियंत्रण सेवा समन्वय समिति सह कार्यपालक अभियंता ने अतिथियों का स्वागत किया। अभियंता राणा विजय शंकर सिंह, अभियंता रमेष कुमार श्रीवास्तव ने डा0 एम विष्वेष्वरैया के जीवनी पर प्रकाष डाला। अभियंता राधा रमण तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया तथा जीवानन्द यादव ने मंच का संचालन किया।
इस अवसर पर संथाल परगना प्रमंडल के आयुक्त श्री एहतेषामुल हक, उपायुक्त हर्ष मंगला, पुलिस अधीक्षक अनूप टी0 मैथ्यू, प्रषिक्षु आई0ए0एस0 आकांक्षा रंजन, सांसद प्रतिनिधि श्री विजय कुमार सिंह, नगर पर्षद अध्यक्षा श्रीमती अमिता रक्षित, संथाल परगना प्रमंडल के अभियंतागण, विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्रा एवं षिक्षक उपस्थित थे।





सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति 
संख्या 198 दिनांक - 15/09/2014

मनरेगा योजना अन्तर्गत इनटेनसिव पार्टीसिपेट्री प्लानिंग एक्सरसाईज (आई0पी0पी0ई0) अच्छादित प्रखंडों के लिए वार्षिक कार्य योजना एवं श्रम बजट वित्तीय वर्ष 2015-16 तैयार करने हेतु जिला संसाधन सेवी का चार दिवसीय प्रषिक्षण दिनांक 15/09/2014 से 18/09/2014 तक अग्रसेन भवन दुमका में आयोजित की गई है। आयोजित प्रषिक्षण का उद्घाटन श्री हर्ष मंगला उपायुक्त दुमका द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रषिक्षण कार्यक्रम में दुमका जिला के अतिरिक्त साहेबगंज एवं पाकुड़ जिला के लगभग 75-80 जिला स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति हुई। प्रषिक्षण कार्यक्रम आवासीय राज्य सरकार के निदेषानुसार आयोजित की गई है। प्रषिक्षक रूप में ग्रामीण विकास विभाग झारखण्ड रांची से राज्य संसाधन सेवी के तीन सदस्यों पी0एम0आर0डी0एफ0 को भेजा गया है। आज के प्रषिक्षण सत्र के उद्घाटन के मौके पर श्री रामाषंकर प्रसाद, उपविकास आयुक्त, प्रषिक्षु आई0एस0, श्री चंद्रषेखर पाण्डेय, परियोजना पदाधिकारी, श्री शषि कुमार सिंह, सांख्यिकी अन्वेषक तथा डी0आर0डी0ए0 कर्मी उपस्थित थे। 

Friday, 12 September 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 197 दिनांक - 12/09/2014

माह सितम्बर 2014 के लिए अंत्योदय अन्न योजना के लक्षित परिवारों को 1.00 रू0 प्रति किलोग्राम की दर से कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न (चावल) जन वितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से प्राप्त करने हेतु दिनांक 15/09/2014 को चावल दिवस निर्धारित किया गया है। इसके अलावा उक्त तिथि को ही उक्त योजनान्तर्गत आदिम जनजाति (पहाडि़या) लाभूकों को पूर्व की भांति वितरण केन्द्रों से कुल 35 कि0ग्रा0 खाद्यान्न (चावल) मुफ्त में प्राप्त करने हेतु दिनांक 15/09/2014 को चावल दिवस निर्धारित किया गया है।
माह सितम्बर 2014 के लिए मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना (बी0पी0एल0) के लक्षित परिवारों को 1.00 रू0 प्रति किलोग्राम की दर से कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न (चावल) जन वितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से प्राप्त करने हेतु दिनांक 26/09/2014 को चावल दिवस निर्धारित किया गया है। 
साथ ही दुमका जिलान्तर्गत लक्षित कुल 29204 पुनसर्वेक्षित अतिरिक्त बी0पी0एल0 परिवारों को माह सितम्बर 2014 का खाद्यान्न प्रति लाभूक प्रतिमाह 21 किलोग्राम खाद्यान्न (चावल) 1.00 रू0 प्रति किलोग्राम की दर से जन वितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से प्राप्त करने हेतु दिनांक 29/09/2014 को चावल दिवस निर्धारित किया गया है।  
वितरण व्यवस्था को प्रभावकारी एवं पारदर्शी बनाने हेतु 29 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति विभिन्न प्रखंडों में की गई है एवं आदेश दिया गया है कि 15/09/2014, 26/09/2014 एवं 29/09/2014  को अपने अपने आवंटित प्रखंडों एवं पंचायतों में निगरानी/पर्यवेक्षण/मूल्यांकन के साथ साथ खाद्यान्न वितरण के माप तौल की भी जाँच करेंगे तथा 15/09/2014, 26/09/2014 एवं 29/09/2014  को अप0 8 बजे तक प्रतिवेदन भी समर्पित करेंगे।

Thursday, 11 September 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 196 दिनांक - 11/09/2014

आज दिनांक 11 सितम्बर 2014 को उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वायू प्रदूषण, ध्वनी प्रदूषण, जैविक कचरा इत्यादि से होने वाले प्रदूषण नियंत्रण के बारे में समिति ने विस्तार से चर्चा की। उपायुक्त-सह-अध्यक्ष जिला पर्यावरण समिति, दुमका ने दुमका जिले के अन्तर्गत सभी नीजि नर्सिंंग होम में जैव चिकित्सा अपषिष्ट के निराकरण हेतु मानक व्यवस्था से संबंधित रिपोर्ट समर्पित करने को कहा है। यह रिपोर्ट सिविल सर्जन, क्षेत्रीय पदाधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, दुमका, ए0सी0एम0ओ0 दुमका के संयुक्त टीम के द्वारा समर्पित की जानी है। उपायुक्त ने कहा कि सभी नीजि नर्सिंग होम के द्वारा जैव चिकित्सा अपषिष्ट के निराकरण हेतु उपयुक्त व्यवस्था होनी चाहिए। ठोस अपषिष्ट प्रबंधन के लिए स्थाई स्थल का चयन करने के लिए विषेष पदाधिकारी दुमका नगरपालिका को निदेष दिया गया है। क्षेत्रीय पदाधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, दुमका के द्वारा बताया गया कि चावल मीलों के द्वारा कचरों के निपटारे के लिए एक मानक डिजाईन तैयार की गई है। उपायुक्त ने क्षेत्रीय पदाधिकारी को निदेष दिया है कि अनुमंडल पदाधिकारी के साथ सभी चावल मीलों का निरीक्षण करेंगे एवं सभी मील के संचालकों के लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था करेंगे। समिति ने निर्णय लिया है कि हरएक प्रखंड में वायु प्रदूषण नियंत्रण एवं वाहन जाँच केन्द्र के लिए प्रस्ताव सरकार को भेजा जाय। ध्वनी प्रदूषण से संबंधित साईनबोर्ड हरएक प्रखंड के सरकारी कार्यालय, अस्पताल, षिक्षण संस्थान इत्यादि के आसपास लगाया जाना चाहिए। जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेष दिया गया है कि वे दुमका जिले में पुराने गाडि़यों के द्वारा होने वाले प्रदूषण की जाँच करेंगे। उपायुक्त ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन नागरिकों का मौलिक कर्तव्य है। पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करें।  
बैठक में असैनिक शल्य चिकित्सक, दुमका, क्षेत्रीय पदाधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, दुमका जिला खनन पदाधिकारी, दुमका, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा, दुमका, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, दुमका, विषेष पदाधिकारी, दुमका नगरपालिका, दुमका, श्रीमती प्रमोदनी हाँसदा, पूर्व प्रति कुलपति सिदो कान्हु विष्वविद्यालय, दुमका, पत्थर खनन उद्योग संघ, दुमका के प्रतिनिधि एवं झारखण्ड चेम्बर आॅफ काॅमर्स, दुमका के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Monday, 1 September 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 195 दिनांक - 01/09/2014

आज दिनांक 01 सितम्बर 2014 को माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने दुमका मंे खादी पार्क का षिलान्यास किया और षिलान्यास स्थल पर ही राष्ट्रपिता गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि हमें गांधी जी के सपनों को साकार करने के हर संभव प्रयास करनी चाहिए। दुमका में नियमित गांधी जयन्ती मनाई जाती है। गांधी जी की एक प्रतिमा कुछ वर्ष पहले मैने गांधी मैदान में स्थापित कराई है। हमारा संस्कार है कि हम अपने बड़े बुजुर्गों का सम्मान करते हैं और उनके बताये हुए राह पर चलने का हरसंभव प्रयास करते हैं। झारखण्ड के कई जिलों में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से बहुत बड़े पैमाने पर कार्यक्रम किये जा रहे हैं तथा रोजगार सृजन के अवसर भी प्राप्त हो रहे हैं। इसी कड़ी में दुमका में खादी पार्क का षिलान्यास किया जा रहा है ताकि इसके निर्माण के पश्चात दुमका वासियों खासकर महिलाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर प्राप्त हो सके। उन्होने यह कहा कि सबों को सरकारी नौकरी का अवसर प्राप्त होना संभव नहीं है। लेकिन रोजगार के माध्यम से नौकरी से बेहतर जीवन बसर किया जा सकता है तथा राष्ट्र के सम्पूर्ण विकास की परिकल्पना पूरी की जा सकती है। इस अवसर पर झारखण्ड राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री जयनन्दु ने माननीय मुख्यमंत्री एवं कार्यक्रम में शामिल अतिथियों का स्वागत किया तथा अंगवस्त्र एवं स्मृति-चिन्ह समर्पित किया। महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र दुमका श्री रमेष कुमार गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन एवं श्री जीवानन्द यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया।  
माननीय मुख्यमंत्री ने दुमका के दिग्धी में निर्माणाधीन विष्वविद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गति लाई जाएगी एवं शीघ्र निमार्ण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने एग्रो पार्क का भी निरीक्षण किया एवं जिला उद्यान पदाधिकारी को आवष्यक दिषा-निर्देष दिया।