सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 207 दिनांक - 27/09/2014
दषहरा पर्व 2014 के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक, दुमका के द्वारा संयुक्त आदेष जारी किया गया है। इस अवसर पर दुमका जिले में झाँकी एवं जुलूस निकाले जाते हैं, और मेले भी लगते हैं। कुछ स्थानों पर मूर्ति विसर्जन एवं जुलूस को लेकर शांति भंग होने की संभावना बनी रहती है। इसलिए यह अत्यन्त आवष्यक है कि जहाँ जुलूस निकाला जाता है मेले लगते हैं वहाँ पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए। शांति समिति के सदस्य प्रतिकूल परिस्थितियों में कन्ट्रोल रूम, पुलिस अधीक्षक एवं उपायुक्त को सूचना देंगे। पूजा समितियाँ पंडालों में निष्चित तौर पर अग्निषामक यंत्र रखेंगे। साथ ही बालू से भरी बाल्टी आदि भी रखेंगे, ताकि विषेष परिस्थति में इसका उपयोग कर आकस्मिक दुर्घटना से बचा जा सके। पंडालों में बिजली हेतु हुक आदि लगाकर बिजली की व्यवस्था नहीं करना चाहिए। पूजा समितियों को अपने-अपने पंडालों में जेनेरेटर की व्यवस्था रखनी चाहिए ताकि बिजली गुल होने की स्थिति में अवांछित घटनाओं को अंजाम देने पर अंकुष लगाया जा सके। सभी पूजा समितियाँ असामाजिक तत्वों पर अंकुष रखने हेतु अपने स्तर से कुछ वोलेंटियर्स को रखना चाहिए जिससे महिला एवं पुरूष श्रद्धालुओं को अलग-अलग लाईन बनाने में सहायता मिले। साथ ही यातायात आदि को भी पंडाल के पास व्यवस्थित करने में सहायता करना चाहिए। सभी वोलेंटियर्स को पूजा समितियों के द्वारा बैज अवष्य दिया जाना चाहिए ताकि उनकी पहचान हो सके।