सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 205 दिनांक - 24/09/2014
आज दिनांक 24 सितम्बर 2014 को सूचना भवन सभागार में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत क्वीज प्रतियोगिता, निबंध लेखन एवं श्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में एस.पी.काॅलेज दुमका, एस.पी. महिला काॅलेज दुमका, संत जेविर्यस काॅलेज महारो, पी.जी. सेन्टर दुमका इत्यादि महाविद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रषिक्षु भारतीय प्रषासनिक सेवा के अधिकारी सुश्री आकांक्षा रंजन ने उपस्थित छात्र/छात्राओं से लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने की अपील की साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आप अपने अपने महाविद्यलय के वैसे छात्र/छात्राओं का जिनकी उम्र 18 या 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है उनका नाम मतदाता सूची में अंकित कराने का प्रयास करें। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी दुमका श्री सुधीर कुमार ने उपस्थित छात्र/छात्राओं से अपील की कि वे सभी अपने स्तर से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे ताकि सुदृढ़ लोकतंत्र के निर्माण में अधिक से अधिक संख्या में लोगों की सहभागिता सुनिष्चित हो सके। निर्वाचन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं महाविद्यलयों से आये अध्यापकों ने भी छात्र/छात्राओं से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने की अपील की।
No comments:
Post a Comment