सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 195 दिनांक - 01/09/2014
आज दिनांक 01 सितम्बर 2014 को माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने दुमका मंे खादी पार्क का षिलान्यास किया और षिलान्यास स्थल पर ही राष्ट्रपिता गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि हमें गांधी जी के सपनों को साकार करने के हर संभव प्रयास करनी चाहिए। दुमका में नियमित गांधी जयन्ती मनाई जाती है। गांधी जी की एक प्रतिमा कुछ वर्ष पहले मैने गांधी मैदान में स्थापित कराई है। हमारा संस्कार है कि हम अपने बड़े बुजुर्गों का सम्मान करते हैं और उनके बताये हुए राह पर चलने का हरसंभव प्रयास करते हैं। झारखण्ड के कई जिलों में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से बहुत बड़े पैमाने पर कार्यक्रम किये जा रहे हैं तथा रोजगार सृजन के अवसर भी प्राप्त हो रहे हैं। इसी कड़ी में दुमका में खादी पार्क का षिलान्यास किया जा रहा है ताकि इसके निर्माण के पश्चात दुमका वासियों खासकर महिलाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर प्राप्त हो सके। उन्होने यह कहा कि सबों को सरकारी नौकरी का अवसर प्राप्त होना संभव नहीं है। लेकिन रोजगार के माध्यम से नौकरी से बेहतर जीवन बसर किया जा सकता है तथा राष्ट्र के सम्पूर्ण विकास की परिकल्पना पूरी की जा सकती है। इस अवसर पर झारखण्ड राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री जयनन्दु ने माननीय मुख्यमंत्री एवं कार्यक्रम में शामिल अतिथियों का स्वागत किया तथा अंगवस्त्र एवं स्मृति-चिन्ह समर्पित किया। महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र दुमका श्री रमेष कुमार गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन एवं श्री जीवानन्द यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया।
माननीय मुख्यमंत्री ने दुमका के दिग्धी में निर्माणाधीन विष्वविद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गति लाई जाएगी एवं शीघ्र निमार्ण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने एग्रो पार्क का भी निरीक्षण किया एवं जिला उद्यान पदाधिकारी को आवष्यक दिषा-निर्देष दिया।
No comments:
Post a Comment