सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 196 दिनांक - 11/09/2014
आज दिनांक 11 सितम्बर 2014 को उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वायू प्रदूषण, ध्वनी प्रदूषण, जैविक कचरा इत्यादि से होने वाले प्रदूषण नियंत्रण के बारे में समिति ने विस्तार से चर्चा की। उपायुक्त-सह-अध्यक्ष जिला पर्यावरण समिति, दुमका ने दुमका जिले के अन्तर्गत सभी नीजि नर्सिंंग होम में जैव चिकित्सा अपषिष्ट के निराकरण हेतु मानक व्यवस्था से संबंधित रिपोर्ट समर्पित करने को कहा है। यह रिपोर्ट सिविल सर्जन, क्षेत्रीय पदाधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, दुमका, ए0सी0एम0ओ0 दुमका के संयुक्त टीम के द्वारा समर्पित की जानी है। उपायुक्त ने कहा कि सभी नीजि नर्सिंग होम के द्वारा जैव चिकित्सा अपषिष्ट के निराकरण हेतु उपयुक्त व्यवस्था होनी चाहिए। ठोस अपषिष्ट प्रबंधन के लिए स्थाई स्थल का चयन करने के लिए विषेष पदाधिकारी दुमका नगरपालिका को निदेष दिया गया है। क्षेत्रीय पदाधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, दुमका के द्वारा बताया गया कि चावल मीलों के द्वारा कचरों के निपटारे के लिए एक मानक डिजाईन तैयार की गई है। उपायुक्त ने क्षेत्रीय पदाधिकारी को निदेष दिया है कि अनुमंडल पदाधिकारी के साथ सभी चावल मीलों का निरीक्षण करेंगे एवं सभी मील के संचालकों के लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था करेंगे। समिति ने निर्णय लिया है कि हरएक प्रखंड में वायु प्रदूषण नियंत्रण एवं वाहन जाँच केन्द्र के लिए प्रस्ताव सरकार को भेजा जाय। ध्वनी प्रदूषण से संबंधित साईनबोर्ड हरएक प्रखंड के सरकारी कार्यालय, अस्पताल, षिक्षण संस्थान इत्यादि के आसपास लगाया जाना चाहिए। जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेष दिया गया है कि वे दुमका जिले में पुराने गाडि़यों के द्वारा होने वाले प्रदूषण की जाँच करेंगे। उपायुक्त ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन नागरिकों का मौलिक कर्तव्य है। पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करें।
बैठक में असैनिक शल्य चिकित्सक, दुमका, क्षेत्रीय पदाधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, दुमका जिला खनन पदाधिकारी, दुमका, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा, दुमका, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, दुमका, विषेष पदाधिकारी, दुमका नगरपालिका, दुमका, श्रीमती प्रमोदनी हाँसदा, पूर्व प्रति कुलपति सिदो कान्हु विष्वविद्यालय, दुमका, पत्थर खनन उद्योग संघ, दुमका के प्रतिनिधि एवं झारखण्ड चेम्बर आॅफ काॅमर्स, दुमका के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment