Saturday, 27 September 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति 
संख्या 206 दिनांक - 26/09/2014

आज दिनांक 26.09.2014 को सूचना भवन, दुमका में चयनित पिछडे़ प्रखण्डों में वार्षिक कार्य योजना एवं श्रम बजट 2015-16 तैयार करने हेतु जिला परिषद के सदस्यों एवं पंचायत समिति के सदस्यों को प्रषिक्षण देने हेतु एक दिवसीय कार्यषाला आयोजित की गई। उक्त कार्यषाला में आई0पी0पी0ई0 अन्तर्गत आच्छादित नौ प्रखण्डों में वार्षिक कार्य योजना एवं श्रम बजट 2015-16 को सफल बनाने हेतु चयनित जिला संसाधन सेवियों द्वारा प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण में मनरेगा के प्रमुख उद्देष्य, गहन सहभागी नियोजन अभ्यास (आई0पी0पी0ई0) की आवष्यकता, प्रक्रिया, प्रखण्ड योजना दल का चयन, सामाजिक मानचित्र, संसाधन मानचित्र, मौसमी मानचित्र इत्यादि पर श्री संजय कुमार, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, दुमका एवं श्री चन्द्रषेखर पाण्डेय, परियोजना पदाधिकारी, डी0आर0डी0ए0, दुमका द्वारा जानकारी दी गई। प्रषिक्षण में जिला पंचायतीराज पदाधिकारी, जिला समन्वयक, नेहरू युवा केन्द्र, दुमका एवं डी0आर0डी0ए0 कर्मी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment