Tuesday, 16 September 2014


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति 
संख्या 200 दिनांक - 16/09/2014

आज दिनांक 16 सितम्बर 2014 को इन्डोर स्टेडियम, दुमका में विकास मेला-सह-नियुक्ति पत्र, प्रमाण पत्र, परिसंपत्ति वितरण एवं योजनाओं का उद्घाटन/षिलान्यास समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि तीन सालों में लगभग 550 से अधिक नियुक्तियाँ की गई हैं। लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गये हैं। महिला स्वयं सहायता समुहों को पंचायत तथा ग्राम स्तर तक लाभ दिया जा रहा है। हमारा लक्ष्य है कि गांव की सभी महिलाएँ स्वरोजगार से जुड़ सकें। बहुत सारी सरकार की योजनाएँ हैं जिनका लाभ तो दूर लोगों को इसकी जानकारी भी नहीं है। प्रचार-प्रसार के माध्यम से सभी लाभकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगो तक पहुँचाए जाने की आवष्यकता है ताकि आम जन तक योजनाओं का लाभ पहुँचाया जा सके। कोई भी व्यक्ति इससे अछुता न रहे। बहुत सारी ऐसी योजनाएँ हैं जिनमें प्राप्त होने वाली लाभ की राषि में वृद्धि की गई है। चतुर्थवर्गीय कर्मियों की नियुक्ति वर्षों से नहीं हो पा रही थी। हमने प्रयास कर इसे प्रारंभ किया है। भविष्य में भी विभिन्न विभागों के रिक्त पदों पर नियुक्तियाँ की जाएँगी। मानव संसाधन के कमी से कोई भी कार्य नहीं रूकने दिया जाएगा। विगत कुछ वर्षांे में संताल परगना के विकास की गति में वृद्धि हुई है। भविष्य में विकास की गति अगर यही रही तो संताल परगना विकसित प्रमंडल के रूप में जाना जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि 26 करोड़ की लागत से उपराजधानी दुमका में तारामंडल निर्माण की योजना है। इसे यथाशीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। समारोह को संताल परगना के आयुक्त श्री एहतेषामुल हक ने भी संबोधित किया। दुमका के उपायुक्त श्री हर्ष मंगला ने अतिथियों का स्वागत किया। उप विकास आयुक्त श्री रामाषंकर प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन एवं श्री जीवानन्द यादव ने मंच संचालन किया।  
इस अवसर पर झारखण्ड षिक्षा परियोजना में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, लेखापाल सह कम्प्यूटर आॅपरेटर, पथ निर्माण विभाग एवं दुमका समाहरणालय के चतुर्थ वर्गीय पदों हेतु कुल 22 कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। 28 लाख 43 हजार 4 सौ रुपये की परिसम्पत्तीयों का वितरण 383 लाभुकों के बीच किया गया। 9714 लाख की कुल 291 योजनाओं का आॅन लाईन षिलान्यास एवं 922 लाख की कुल 10 योजनाओं का आॅन लाईन उद्घाटन किया गया।








No comments:

Post a Comment