Saturday, 27 September 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति 
संख्या 204 दिनांक - 24/09/2014

उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला के आदेषानुसार ‘‘सरकार आपके द्वार’’ कार्यक्रम का आयोजन अगामी 27 एवं 29 सितम्बर 2014 को किया जाएगा। दुमका जिलान्तर्गत सभी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों/हल्कों के लिए षिविर लगाकर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं यथा सामाजिक सुरक्षा, इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, आगजनी, बज्रपात इत्यादि योजनाओं से संबंधित सभी लंबित मामलों का निष्पादन करेंगे। संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारी के साथ पर्यवेक्षक टीम बनाई जाएगी जो इस कार्यक्रम की निगरानी करेगी। जिन लाभुकों को सामाजिक सुरक्षा के विभिन्न योजनाओं के तहत पेंषन स्वीकृत किया जा चुका है वे अपना बैंक खाता संख्या ‘‘सरकार आपके द्वार’’ कार्यक्रम षिविर में संबंधित पदाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे ताकि उन्हें पेंषन की राषि मिल सके। आम नागरिक इस कार्यक्रम में भाग लेकर संबंधित योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। उपायुक्त ने कहा है कि हम जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनषील हैं। सरकारी याजनाओं का शतप्रतिषत लाभ आम जनता को मिले यही हमारा लक्ष्य है। सभी संबंधित पदाधिकारी लाभुकों की हरेक समस्या को गंभीरता से सुनेंगे एवं उनका त्वरित निष्पादन करेंगे। 

No comments:

Post a Comment