सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 198 दिनांक - 15/09/2014
मनरेगा योजना अन्तर्गत इनटेनसिव पार्टीसिपेट्री प्लानिंग एक्सरसाईज (आई0पी0पी0ई0) अच्छादित प्रखंडों के लिए वार्षिक कार्य योजना एवं श्रम बजट वित्तीय वर्ष 2015-16 तैयार करने हेतु जिला संसाधन सेवी का चार दिवसीय प्रषिक्षण दिनांक 15/09/2014 से 18/09/2014 तक अग्रसेन भवन दुमका में आयोजित की गई है। आयोजित प्रषिक्षण का उद्घाटन श्री हर्ष मंगला उपायुक्त दुमका द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रषिक्षण कार्यक्रम में दुमका जिला के अतिरिक्त साहेबगंज एवं पाकुड़ जिला के लगभग 75-80 जिला स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति हुई। प्रषिक्षण कार्यक्रम आवासीय राज्य सरकार के निदेषानुसार आयोजित की गई है। प्रषिक्षक रूप में ग्रामीण विकास विभाग झारखण्ड रांची से राज्य संसाधन सेवी के तीन सदस्यों पी0एम0आर0डी0एफ0 को भेजा गया है। आज के प्रषिक्षण सत्र के उद्घाटन के मौके पर श्री रामाषंकर प्रसाद, उपविकास आयुक्त, प्रषिक्षु आई0एस0, श्री चंद्रषेखर पाण्डेय, परियोजना पदाधिकारी, श्री शषि कुमार सिंह, सांख्यिकी अन्वेषक तथा डी0आर0डी0ए0 कर्मी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment