Sunday, 22 February 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 048 दिनांक - 22/02/2015

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास की अध्यक्षता में आज मंत्रिपरिषद् की बैठक दुमका के सूचना भवन में हुई। इस बैठक में मंत्रिपरिषद् ने 33 प्रस्तावों पर निर्णय लिये। 
ईटखोरी (चतरा जिला) महोत्सव, देवघर श्रावणी मेला महोत्सव, वासुकिनाथ श्रावणी मेला महोत्सव (दुमका जिला), माघी मेला (साहेबगंज जिला) एवं जनजातीय हिजला मेला को राजकीय महोत्सव घोषित किया गया है। यह भी फैसला लिया गया है कि राजकीय महोत्सव घोषित करने की एक नीति बनाई जाय तथा पर्यटन विभाग को नाॅडल विभाग बनाया जाय। इसके आयोजन के लिए एक राज्य स्तर की समिति बनाई जाय। जिसमें पर्यटन, कला संस्कृति यूवा कार्य एवं खेल-कूद तथा वन एवं पर्यावरण विभाग के सचिव सदस्य हों। 
ओडीसा, पष्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ आदि अन्य राज्यों में वैट 23 से 25 प्रतिषत के दर से वसूली होती है। राजस्व में अन्य राज्यों की तुलना में समरूपता लाने तथा राज्य के राजस्व में बढ़ोत्तरी को ध्यान में रखते हुए पैट्रोल में 20 प्रतिषत की वैट राषि को बढ़ाकर 22 प्रतिषत तथा डीजल में 18 प्रतिषत की वैट दर को 22 प्रतिषत करने का मंत्रिपरिषद् ने निर्णय लिया। मंत्रिपरिषद् ने डीजल एवं पैट्रोल पर प्रति लिटर एक CESS (सेस) लगाने का निर्णय लिया है। यह दर अधिसूचना निर्गम की तिथि से प्रभावित होगी। 
मंत्रिपरिषद् ने एक अहम् फैसले में राज्य के अनुसुचित जाति एवं अनुसुचित जनजाति के छात्रों के कौषल विकास (Skill Development) के लिए सीडैक (CDAC) द्वारा प्रषिक्षण दिया जाएगा। इसके तहत कम्प्यूटर, बिजनेस, वेब टेकनाॅलाॅजी, एन्ड्रोयड एवं जावा प्रोग्रामिंग, नेटवर्क एडमिस्ट्रेषन, मल्टिमीडिया एवं वेबसाईट डिजाईनिंग आदि में सर्टिफिकेट कोर्स सीडैक (CDAC) द्वारा कराया जाएगा। 
मंत्रिपरिषद् ने तृतीय राज्य वित्त आयोग के गठन की स्वीकृति प्रदान की। इससे पूर्व 2004 से 2009 प्रथम 2009 से 2014 द्वितीय राज्य वित्त आयोग का कार्यकाल रहा। तृतीय राज्य वित्त आयोग का कार्यकाल 28/01/2014 से 27/01/2019 रहेगा। 
मंत्रिपरिषद् ने जाली नोट के रोकथाम के लिए प्रत्येक जिला में एक नाॅडल थाना बनाये जाने का निर्णय लिया। 
भू-अर्जन से प्रभावित प्रत्येक हाउस होल्ड को बाजार दर पर मुआवजा भुगतान किये जाने का मंत्रिपरिषद् ने निर्णय लिया। मंत्रिपरिषद ने हाउस होल्ड के मुआवजा में घरेलू सामग्री के ट्रांसर्पोटेषन के लिए एक मुष्त 10 हजार रू0 मुआवजा भुगतान तथा घर के बुजुर्गों/वृद्धों, अनुसुचित जाति, अनुसुचित जनजाति, बी0पी0एल0 के मामले में मुआवजा के अतिरिक्त एक मुष्त 10 हजार रू0 भुगतान किये जाने का निर्णय लिया।   
असाध्य रोगों के मामले में मंत्रिपरिषद् ने पारिवारिक वार्षिक आय की वर्तमान सीमा जो ग्रामीण क्षेत्र में 10 हजार 500 रू0 वार्षिक आय एवं शहरी क्षेत्रों में 12 हजार रू0 वार्षिक आय थी, को बढ़ाकर ग्रामीण एवं शहरी दोनो ही मामले में पारिवारिक आय 72 हजार रू0 वार्षिक करने का निर्णय लिया। 
मंत्रिपरिषद की एक अहम फैसले में एन0सी0सी0 कैडेट्स के नाष्ता भत्ता 2 रू0 प्रति कैडेट को बढ़ाकर 10 रू0 प्रति कैडेट करने एवं आकस्मिक भत्ता 12 रू0 प्रति कैडेट को बढ़ा कर 18 रू0 प्रति कैडेट करने का निर्णय लिया। 
मंत्रिपरिषद् ने आगामी 27 फरवरी 2015 से 30 मार्च 2015 तक विधान सभा का सत्र आयोजित करने का निर्णय लिया साथ ही चतुर्थ विधान सभा के प्रथम सत्र दिनांक 16/01/2015 के सत्रावसान का निर्णय लिया। 
मंत्रिपरिषद् ने जल आयोग के गठन पर  विचार करने का भी निर्णय लिया, ताकि भविष्य में राज्य के पेयजल एवं सिंचाई की समस्या को दूर किया जा सके। 
दुमका एवं संताल परगना के मामले में भी मंत्रिपरिषद् ने कई निर्णय लिये:- 
1. दुमका जिला के सितपहाड़ी से सिगरीहाड़को रोड तथा पत्ताबाड़ी से मसानजोर एवं दलाही से मुर्गी रोड के चैड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का निर्णय लिया गया। 
2. आर0आई0डी0एफ0 लोन के तहत पाकुड़ के हिरणपुर से कोतल पोखरा, देवघर के रंगसिरसा से करमां टांड़, साहेबगंज जिला में बरहेट से बरहरवा रोड के चैड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का निर्णय लिया गया। 
3. दुमका में प्रत्येक तीन माह में एक बार राज्य मंत्रिपरिषद् की बैठक होगी।
मंत्रिपरिषद् के अन्यान्य निर्णयों में लातेहार, पलामू, बोकारो जिले की कई सड़कों के चैड़ीकरण एवं मजबुतीकरण का निर्णय तथा पुलिस महानिदेषक के वर्तमान में दो पद (एक कैडर एवं एक एक्स कैडर) को बढ़ाकर एक और कैडर पद सृजित करने का निर्णय लिया गया। इस तरह पुलिस महानिदेषक के तीन पद होंगे। जिनमें दो कैडर पद तथा एक एक्स कैडर पद होंगे। सहायक कारापाल संवर्ग नियमावली बगोदर एवं सरिया अनुमंडल के कई पदों के सृजन की स्वीकृति तथा सी0ए0जी0 के रिपोर्ट को विधान पटल पर रखने की स्वीकृति, तिलैया सिंचाई योजना 55 करोड़ 59 लाख 66 हजार के योजना की स्वीकृति सहित कई अन्यान्य फैसले लिये गये।          
कैबिनेट की बैठक में माननीय मुख्यमंत्री झारखण्ड, श्री रघुवर दास ने की तथा इसमें मंत्री श्री नीलकंठ सिंह मुंडा, श्री चन्द्रेष्वर प्रसाद सिंह, श्री चन्द्रप्रकाष चैधरी, डाॅ0 लोईस मरांडी, श्री सरयु राय, श्री रामचन्द्र चन्द्रवंषी, श्री राज पलिवार, डाॅ0 नीरा यादव, श्री अमर कुमार बाउरी एवं श्री रणधीर कुमार सिंह ने भाग लिया। बैठक में मुख्य सचिव, श्री राजीव गौबा तथा अपर मुख्य सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय सह समन्वय विभाग श्री एन0एन0 पाण्डेय भी सहयोग हेतु उपस्थित थे।  
कैबिनेट के बैठक के मद्देनजर प्रधान सचिव कार्मिक, श्री संतोष कुमार सतपथी, प्रधान सचिव भवन निर्माण श्री सुखदेव सिंह,  प्रधान सचिव उर्जा, श्री एस0के0जी0 राहटे, प्रधान सचिव आई0टी0, श्री एन0एन0 सिन्हा; पर्यटन सचिव, श्री अविनाष कुमार; सचिव वाणिज्य एवं सूचना जनसम्पर्क, श्री एम0आर0मीणा; श्रम नियोजन सचिव, श्री राहुल शर्मा संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त श्री फिदेलिस टोप्पो आदि उपस्थित थे।

Friday, 20 February 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 047 दिनांक - 20/02/2015

जनजातीय हिजला मेला का उद्घाटन परम्परागत रीति रिवाज के अनुसार आज दिनांक 20 फरवरी को अप0 2 बजे ग्राम प्रधान सुनीलाल हाँसदा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मन्दान भेड़, सिंगा, सकवा आदि पारंपरिक वाद्यय यंत्रों के द्वारा अतिथियों का आह्वान किया गया। स्थानीय कलाकारों द्वारा पारंपरिक पायका नृत्य से अतिथियों का स्वागत किया गया। हिजला मुख्य द्वार उद्घाटन के पश्चात उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि आयुक्त, श्री फिदलिस टोप्पो एवं उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने मेले में लगाये गये विभिन्न प्रदर्षनियों का उद्घाटन एवं अवलोकन किया। जनजातीय हिजला मेला में मेले के दौरान आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन खेल-कूद ध्वजारोहण कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विषिष्ट अतिथियों ने तीर चलाकर तिरंदाजी प्रतियोगिता का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें सांस्कृतिक सं. प. महिला महाविद्यालय, कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय, दुमका एवं काठीकुण्ड, एकलव्य आवासीय विद्यालय काठीजोरिया, अ0ज0जा0आ0 उच्च विद्यालय कड़हरबील, संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय, आदिवासी महिला कल्याण छात्रावास, करहड़बील दुमका की छात्राओं ने हिस्सा लिया। उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त, दुमका ने कहा कि 125 वर्षों से चली आ रही यह हिजला मेला की ऐतिहासिक परंपरा को हमें आगे बढ़ाना है। मैं बेहद भाग्यषाली हूँ कि संताल परगना की धरती पर आज इस मेले का साक्षातकार हो पा रहा है। यहाँ की समृद्धषाली परंपरा की अनूठी मिसाल है हिजला मेला। अनुमंडल पदाधिकारी सह सचिव जनजातीय हिजला मेला द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।















सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 046 दिनांक - 19/02/2015

आज दिनांक 19/02/2015 को उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण, अंचल अधिकारी आवास, ग्राम कचहरी सांस्कृतिक अखाड़ा निर्माण, स्वास्थ्य, कल्याण, सांसद, विधायक मद इत्यादि की समीक्षा की गई। उन्होंने सभी अभियंताओं को यह निर्देष दिया है कि एक माह के अन्दर अपने कार्य में अपेक्षित प्रगति दिखाएँ अन्यथा उनका वेतन रोककर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आवंटन के अभाव में जो योजनाएँ लम्बित है उनके लिए आवंटन की मांग जल्द की जाय। 
उपायुक्त ने कहा कि दुमका जिले में पर्यटन की असीम संभावनाएँ हैं, यहाँ के सभी पर्यटक स्थलों में सैलानियों के लिए बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराना जिला प्रषासन की प्राथमिकता है। पर्यटक स्थलों से संबंधित भवन निर्माण का कार्य द्रुत गति से किया जाय।  
बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी, सिविल सर्जन, कार्यपालक अभियंता विषेष प्रमंडल, भवन प्रमंडल, लधु सिंचाई, पेयजल एवं स्वच्छता, विद्युत, पी0डबल्यू0डी0 एवं संबंधित विभागों के कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Wednesday, 18 February 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 045 दिनांक - 18/02/2015

उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेष दिया कि अपनी जिम्मेदारी को गम्भिरता से समझे तथा सभी लम्बित पड़े कार्यों को अविलम्ब पूरा करें। 2012 से पहले की जितनी भी योजनाएँ क्रियान्वित नहीं हो पाई हैं, उन्हें बन्द करने का निर्देष दिया। नरेगा अन्तर्गत लेवर बजट को सावधानी पूर्वक बनाने का निर्देष दिया। आधार सिडिंग के कार्य में रोजगार सेवकों को एक उचित लक्ष्य प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने स्तर से निर्धारित करेंगे। मुखिया एवं वार्ड पार्षद जैसे जन प्रतिनिधियों का भी सहयोग लेकर आधार सिडिंग का कार्य करवाएँ। उन्होंने कहा कि इन्दिरा आवास योजना में भुगतान की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए पंचायत सेवकों के कार्र्याें की निष्चित अंतराल पर समीक्षा करें। उन्होंने बैंकों में खाता खुलवाने के कार्य को एक सप्ताह के अन्दर पूरा कर लेने का निर्देष दिया।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 044 दिनांक - 18/02/2015

उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा ने हिजला मेले से संबंधित तैयारियों को जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हिजला मेला क्षेत्र पहूँचने हेतु नई ट्रैफिक व्यवस्था बहाल की गई है। इस व्यवस्था के तहत अब सभी छोटी-बड़ी वाहनों का प्रवेष षिवमंदिर डंगालपाड़ा से दक्षिण दिषा की ओर से होगा और सभी वाहन हरनाकुण्डी होते हुए मेला क्षेत्र में प्रवेष करेंगे। वापसी के लिए हिजला पहाड़ी के किनारे वाटर फिल्ट्रेषन प्लांट एवं मूक बधिर स्कूल होते हुए षिवमंदिर चैक से वाहनों का निकास होगा। इससे संबंधित रोड मैप भी जारी कर दिया गया है।





सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 043 दिनांक - 18/02/2015

उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा ने +2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में चल रहे इन्टरमीडिएट परीक्षा का जायजा लिया। उन्होंने केन्द्राधीक्षक एवं दण्डाधिकारी को यह निर्देष दिया कि कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिष्चित कराने हेतु यह आवष्यक है कि परीक्षार्थियों की जाँच परीक्षा शुरू होने से पहले कर लें। परीक्षार्थियों का वाहन विद्यालय परिसर के बाहर लगाना सुनिष्चित करें। उन्होंने परीक्षार्थियों से अपील की कि नकल न करें भले ही आपको कम अंक आये।



सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 042 दिनांक - 18/02/2015

उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा ने 22 फरवरी को होने वाले कैबिनेट की बैठक के संबंध में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में शामिल होने वाले सभी मंत्रियों एवं सचिव स्तर के पदाधिकारियों के आवासन परिवहन, खान-पान इत्यादि से संबंधित चर्चा की गई। सभी माननीय आगन्तुकों के लिए एक-एक नाॅडल आॅफिसर नियुक्त किये जाएंगे। कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को यह निदेष दिया गया है कि परिसदन एवं अन्य सभा स्थलों में रंग रोगन एवं मरम्मत का कार्य अविलम्ब पूरा कर लें। इस बावत उन्होंने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय का भी निरीक्षण किया।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 041 दिनांक - 18/02/2015

उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी एवं पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल (पी.एच.ई.डी. 1 एवं 2) को यह निर्देष दिया है कि सभी चापकलों की वास्तविक स्थिति का एक प्रतिवेदन समर्पित करें। खराब पड़े चापाकलों को आविलम्ब ठीक करा लें ताकि पानी की कोई समस्या न रहे।


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 040 दिनांक - 18/02/2015

आज दिनांक 18 फरवरी 2014 को उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में राजस्व एवं आन्तरिक संसाधन की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने भू-राजस्व, बाजार समिति, नगर परिषद, उत्पाद विभाग, खनन विभाग के कार्र्याे की समीक्षा की। उन्होंने अंचलाधिकारियों को निदेष दिया कि लम्बित पड़े सभी दाखिल खारीज का कार्य अविलम्ब पूरा कर लें। अपर समाहत्र्ता को निर्देष दिया कि वह अंचलाधिकारियों के साथ बैठक कर भू अर्जन से संबंधित कार्यों को गति प्रदान करेंगे। बाजार समिति के सचिव को यह निर्देष दिया गया है कि वह सभी निबंधित दुकानों में जाकर 15 दिनों के अन्दर स्टाॅक की जाँच कर प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। अंचलाधिकारियों को निर्देष दिया गया है कि एक निष्चित अंतराल पर उत्पाद विभाग के अधिकारी के साथ शराब की दुकानों का निरीक्षण करेंगे एवं उनके प्रतिदिन के बिक्री पंजी तथा एक्सपार्यड शराब की जाँच करेंगे। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को निदेष दिया कि जिले के सभी स्टाॅन क्रसर का सर्वे करा लेंगे। बिना लाईसेंस एवं अनापत्ति प्रमाण-पत्र के कोई भी क्रसर अगर जिले में काम कर रहा हो तो उसे अविलम्ब बन्द करा देंगे। मुख्य सचिव के निर्देष के आलोक में सभी अंचलाधिकारियों को मोबाईल टावर लगाने हेतु स्थल का नजरी नक्षा अपर समाहत्र्ता को उपलबध कराएंगे, ताकि अविलम्ब प्रतिवेदन समर्पित किया जा सके। 



Tuesday, 17 February 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 039 दिनांक - 17/02/2015

उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा ने आज दिनांक 17/02/2015 को जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ पहली बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी विभागों के पदाधिकारियों से कहा कि वित्तीय वर्ष 2014-2015 समाप्ति की ओर है। अतः सभी पदाधिकारी अपने-अपने विभाग में लंबित पड़ी योजनाओं को ससमय पूरा कर लेंगे। जो भी कार्य अपेक्षित हैं उसे पूरा कर लें। उपस्थित सभी पदाधिकारियों को उन्होंने एकजुट होकर टीम भावना से सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देष दिया। बैठक में जिला के सभी विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 038 दिनांक - 17/02/2015

आज दिनांक 17 फरवरी 2015 को सूचना भवन सभागार, दुमका में निवर्तमान उपायुक्त, श्री हर्ष मंगला का विदाई समारोह एवं नव पदस्थापित उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा का स्वागत समारोह जिला खेल-कुद समिति, बैडमिंटन खिलाडि़यों एवं खेल प्रेमियों द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर निवर्तमान उपायुक्त ने कहा कि सभी खेल प्रेमियों के साथ दुमका में बहुत ही अच्छा समय गुजरा। आषा है कि दुमका जिले में खेल-कूद की गतिविधियों को नये उपायुक्त के मार्गदर्षन में और बढ़ावा मिलेगा। उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि जिस प्रकार खिलाड़ी अनुषासन और एकजुटता से सफलता प्राप्त करते हैं उसी प्रकार सभी पदाधिकारी अपना कार्य करें तो जिले में अपेक्षित विकास संभव हो पाएगा। समारोह में पुलिस अधीक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, आई0ए0एस0 प्रषिक्षु सुश्री आकांक्षा रंजन,  सामान्य शाखा प्रभारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, उमाषंकर चैबे, कुणाल दास, दीपक कुमार झा, वरूण कुमार, रंजन कुमार पाण्डेय, राधेबल्लभ भालोटिया, मो0 अकबर, गौर कान्त झा, मानवेल सोरेन एवं अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।


Monday, 16 February 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 037 दिनांक - 16/02/2015

भारतीय प्रषासनिक सेवा के अधिकारी श्री राहुल कुमार सिन्हा ने आज दुमका जिले में अपना योगदान कर लिया है। श्री सिन्हा 2011 बैच के आई0ए0एस0 अधिकारी हैं। पूर्व में 2010 बैच के आई0पी0एस0 अधिकारी के तौर पर चयन हो चुका था। उनकी षिक्षा-दीक्षा संत जेवियर्स विद्यालय हजारीबाग, संत जेवियर्स विद्यालय राँची, डी0पी0एस0 बोकारो से हुई है। उन्होंने इलेक्ट्रिकल इन्जिनियरिंग से स्नातक किया है। झारखण्ड कैडर में उनकी ट्रेनिंग हजारीबाग में हुई। इससे पहले अनुमंडल पदाधिकारी, बेरमो एवं उपविकास आयुक्त रांची के पद पर रह चुके हैं। विकास को गति देना एवं सरकार की सारी योजनाओं को जनता के आकांक्षाओं के अनुरूप धरातल पर उतारना ही उनकी प्राथमिकता है।



सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 036 दिनांक - 14/02/2015

वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा दिनांक 16 फरवरी से 10 मार्च 2015 तक एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा दिनांक 16 फरवरी  से 02 मार्च 2015 तक विभिन्न केन्द्रों पर संचालित की जायेगी। $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, $2 जिला स्कूल, $2 नेषनल हाई स्कूल, राकीय उच्च विद्यालय कडहरबिल, संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय दुधानी, संताल परगना महिला महाविद्यालय, संताल परगना महाविद्यालय, ज्ञान मंजरी हाई स्कूल, सिदो कान्हु हाई स्कूल, बाल भारती हाई स्कूल, सेंट जोसेफ हाई स्कूल बक्सीबाँध, श्री रामकृष्ण आश्रम हाई स्कूल, मिडिल स्कूल कड़हरबिल, ए.एन.इन्टर काॅलेज, सेंट मेरी हाई स्कूल बक्सीबाँध, संथाल गल्र्स हाई स्कूल महारो (जामा), बालक मध्य विद्यालय जरमुण्डी, $2उच्च विद्यालय हँसडीहा, जवाहर नवोदय स्कूल हंसडीहा, प्रस्तावित रानी सेानावती उच्च विद्यालय हंसडीहा, एम.जी.इन्टर काॅलेज रानेष्वर, एम.जी. डिग्री काॅलेज रानेष्वर, दुमका के परीक्षा केन्द्रों में कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन हेतु विधि व्यवस्था बनाये रखना आवष्यक है। अनुमंडल दण्डाधिकारी, दुमका के आदेषानुसार सभी परीक्षा केन्द्रों के 100 मी0 परिक्षेत्र में दिनांक 16 फरवरी 2015 से 10 मार्च 2015 तक परीक्षा अवधि में धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत् निषेधाज्ञा लागू रहेगा। इस धारा के अन्तर्गत अनावष्यक भीड़ लगाना, अवैध रूप से मटरगष्ती करना, ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करना एवं अनाधिकृत रूप से हथियार लेकर चलने तथा कदाचार से संबंधित किसी प्रकार का वस्तु का उपयोग करने पर प्रतिबंध है। 

Friday, 13 February 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 035 दिनांक - 13/02/2015

आज दिनांक 13 फरवरी 2015 को उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला ने हिजला मेला से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया। सभी संबंधित अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे। उपायुक्त ने तैयारियों से संबंधित समस्त पहलुओं की समीक्षा की। उपायुक्त ने पी0एच0ई0डी0 के कार्यपालक अभियंता श्री साधु शरण को मेला में कुएँ की सफाई करने तथा चापाकल लगाने का निर्देष दिया। उपायुक्त ने यह भी निदेष दिया कि मेले में अग्निषमन दल की तैनाती के अलावे दुकानदारों को भी अपने दुकान में अग्निषामक यंत्र रखने की अपील की ताकि किसी भी आपातकाल की स्थिति से निबटा जा सके। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी से उपयुक्त स्थलों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाने का भी निदेष दिया। इस अवसर पर उन्होंने कल एवं संस्कृति विभाग द्वारा बनाये जा रहे भवन का भी निरीक्षण किया।







Wednesday, 11 February 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 034 दिनांक - 10/02/2015

आॅडिसन/चयन कार्यक्रम के दूसरे दिन आज 11 फरवरी 2015 को इन्डोर स्टेडियम, दुमका में राँची में 28 फरवरी से 2 मार्च 2015 तक आयोजित होने वाले युवा महोत्सव 2015 के लिए प्रमंडल स्तरीय चयन/आॅडिसन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के आॅडिसन/चयन कार्यक्रम में देवघर, गोड्डा एवं जामताड़ा जिला के कलाकारों ने नृत्य एवं गीत के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्षन किया। इस अवसर पर निर्णायक मंडली में डाॅ0 प्रमोदिनी हाँसदा, डाॅ0 सी0एन0मिश्र, डाॅ0 छाया गुहा, डाॅ0 वाणी सेन गुप्ता, प्रो0 अंजुला मुर्मू, संगीतज्ञ श्री सुषील प्रसाद सिंह, श्रीमती सुमीता सिंह, श्रीमती सुरूचि झा, श्रीमती स्मिता आनन्द, एमानुएल सोरेन, रूबी बेसरा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में निबंधन का कार्य श्री उमाशंकर चैबे, श्री मदन कुमार, श्री देवानन्द सोरेन, श्री सेवास्तियन सोरेन, श्री शैलेन्द्र सिंन्हा, श्री षिषिर कुमार घोष, श्री मनोज घोष, श्री जीवानन्द यादव, श्री संदीप कुमार, श्री सिद्धोर हाँसदा, श्री राजीव बास्की, बमबम, श्री दिवाकर, श्री सोनाधन, श्री सिकन्दर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री गौरकान्त झा ने किया। कार्यक्रम के अंत में डाॅ0 प्रमोदिनी हाँसदा ने अपने संबोधन में दुमका ही नहीं संथाल परगना की सांस्कृतिक समृद्धी का जिक्र करते हुए कला संस्कृति विभाग झारखण्ड सरकार कि भूरी-भूरी प्रसंषा की और विभिन्न जिलों से आये हुए युवा कलाकारों को कठीन साधना और अपने मेहनत को जारी रखते हुए आने वाले दिनों हेतु अपनी शुभकामना और आर्षिवाद दिया। नोडल पदाधिकारी, उप निदेषक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, श्री अजय नाथ झा ने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग हेतु सभी का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा दुमका लोक संस्कृति का प्रतिनिधि जिला है। हमें लगता है कि आने वाले दिनों में निष्चित रूप से ही ये युवा कलाकार संथाल परगना प्रमंडल के सांस्कृतिक समृद्धि को राष्ट्रीय ही नहीं अन्तरराष्ट्रीय जगत मंे एक खास मुकाम दिलाने में कामयाब होंगे। नोडल पदाधिकारी युवा महोत्सव 2015 के नाते मेरी अपनी जिम्मेदारी जो कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग ने हमें सौंपी है इस नाते मेरी अपनी इच्छा है कि मैं इन युवा कलाकारों को इनकी मंजिल तक पहुँचाऊँ। इतने कम समय में दो दिवसीय चयन कार्यक्रम (आॅडिसन) से मैं खुद भी उत्साहित हूँ और अपनी शुभकामना पुनः एक बार दुमका, देवघर, गोड्डा एवं जामताड़ा के युवा कलाकारों और जिला समन्वयक को देता हूँ। इसके साथ ही अल्पावधी में मैं सारे निर्णायकों के प्रति पुनः आभार प्रकट करता हूँ की उन्होंने अपना बहुमुल्य समय देकर हमें कृतार्थ किया। कार्यक्रम के अन्त में दुमका जिला के समन्नवयक श्री सेवास्तिएन सोरेन ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिया और कार्यक्रम में सहयोग हेतु जिला प्रषासन के सभी पदाधिकारियों सहित निर्णायकों, प्रतिभागियों, समन्नवयकों, के साथ-साथ उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनूप टी0 मैथ्यू के प्रति भी कृतज्ञता प्रकट की। 

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 033 दिनांक - 11/02/2015

अनुमंडल पदाधिकारी सह सचिव जनजातीय हिजला मेला समिति, दुमका ने ‘‘हिजला’’ जाकर हिजला मेला के आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। ज्ञातव्य है कि दिनांक 20 फरवरी से 27 फरवरी 2015 तक हिजला मेला का आयोजन होना है। इसी संदर्भ में अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका ने विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों को आवष्यक दिषा निर्देष दिया। सहायक अभियंता विषेष प्रमंडल को मेला स्थल की साफ-सफाई, सभी दिवालों, बाहरी एवं भीतरी कलामंच की रंगाई-पुताई कराने का निदेष दिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, आत्मा द्वारा आकर्षक कृषि प्रदर्षनी लगाई जाएगी। विषेष अस्थाई पुलिस चैकी प्रषासनिक षिविर के पास ही लगाया जाएगा। पूर्व की भाँति मुख्य द्वार के अन्दर परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल लगाये जाएंगे। मेले में उद्योग विभाग के प्रदर्शनी स्थल, जनसम्पर्क विभाग के प्रदर्शनी स्थल, बाहरी कलामंच एवं भीतरी कलामंच पर होने वाले कार्यक्रमों के अतिरिक्त क्रीड़ा, दुकान, झूला, के स्थलों के संबंध में भी चर्चा की गई। 
हिजला भ्रमण के दौरान प्रषिक्षु आई0ए0एस0 सुश्री आकांक्षा रंजन, जिला षिक्षा अधीक्षक जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी एवं जिला के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।





सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 032 दिनांक - 11/02/2015

आज दिनांक 11 फरवरी 2015 को जनजातीय हिजला मेला खेलकूद समिति की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी दुमका की अधक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 5000 मीटर की लम्बी दौड़ एवं साईकिल रेस प्रतियोगिता, बालक एवं बालिकाओं के लिए बैलून प्रतियोगिता को इस बार के खेल तालिका में शामिल किया जाएगा। जल क्रीड़ा को भी शामिल करने हेतु प्रस्ताव भेजा जा रहा है। पूर्व की भाँति इस वर्ष भी बालक बालिकाओं के लिए कबड्डी एवं खो-खो की प्रतियोगिता, पुरूषों के लिए बाॅलिबाॅल की प्रतियोगिता, तीरंदाजी, एथलेटिस्क के इभेन्टस भारोत्तोलन, ग्रीस लगे लकड़ी के रोले से घड़ा उतारना एवं अन्य आकर्षक खेलों को शमिल रहेंगे। निःषक्तों को प्रोत्साहित करने हेतु 100 मी0 की दौड़ के अलावा तिपहिया साईकिल दौड़ भी शामिल किया गया है। खेलकूद समिति में इसबार प्रषिक्षु आई0ए0एस0, सुश्री आकांक्षा रंजन; कार्यपालक दण्डाधिकारी, सुश्री प्रिती लता मुर्मू एवं जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, श्री प्रभात शंकर, को शामिल किया गया। 
बैठक मंे श्री विजय कुमार सिंह, जिला षिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक दण्डाधिकारी, श्री धीरन दास, श्री उमा शंकर चैबे, श्री बी0बी0गुहा, श्री के0एन0सिंह, श्री गोविन्द प्रसाद, श्री हैदर हुसैन, श्री बैद्यनाथ टुडू, श्री दीपक झा, श्री नवल किषोर सिंह एवं अन्य खेल अधिकारी उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 031 दिनांक - 10/02/2015


Tuesday, 10 February 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 030 दिनांक - 10/02/2015

आज दिनांक 10 फरवरी 2015 को इन्डोर स्टेडियम, दुमका में राँची में 28 फरवरी से 2 मार्च 2015 तक आयोजित होने वाले युवा महोत्सव 2015 के लिए प्रमंडल स्तरीय चयन/आॅडिसन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के आॅडिसन/चयन कार्यक्रम में दुमका जिला के 183 कलाकारों ने नृत्य एवं गीत के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्षन किया। इस अवसर पर निर्णायक मंडली में डाॅ0 प्रमोदिनी हाँसदा, डाॅ0 सी0एन0मिश्र, डाॅ0 छाया गुहा, प्रो0 अंजुला मुर्मू, संगीतज्ञ श्री सुषील प्रसाद सिंह, श्रीमती सुमीता सिंह, श्रीमती सुरूचि झा, श्रीमती स्मिता आनन्द आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में निबंधन का कार्य श्री उमाशंकर चैबे, श्री मदन कुमार, श्री देवानन्द सोरेन, श्री सेवास्तियन सोरेन, श्री शैलेन्द्र सिंन्हा, श्री षिषिर कुमार घोष, श्री मनोज घोष, श्री कुणाल दास, श्री संदीप कुमार जय बमबम श्री दिवाकर, श्री सोनाधन, श्री सिकन्दर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री गौरकान्त झा एवं श्री जीवानन्द यादव ने किया। आज के कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मदद करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मियों, खेलकूद संघ एवं सांस्कृतिक प्रेमियों के प्रति कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी, उप निदेषक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, श्री अजय नाथ झा ने आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि दुमका की पहचान इसकी कला और संस्कृति से ही है। और इतनी बड़ी संख्या में कलाकारों का भाग लेना यह जताता है कि युवा पीढि़ में इसके प्रति सजगता और सम्मान कायम है। उन्होंने यह अपेक्षा की कि कल दिनांक 11 फरवरी 2015 को जामताड़ा, देवघर और गोड्डा के कलाकारों का चयन कार्यक्रम में इसी प्रकार सबका सहयोग मिलेगा। उपनिदेषक ने उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनूप टी0 मैथ्यू के प्रति भी कृतज्ञता प्रकट की। 






सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 029 दिनांक - 10/02/2015

अगामी हिजला मेला महोत्सव 2015 (20 फरवरी से 27 फरवरी 2015) के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु गठित उप समिति की बैठक अपर समाहत्र्ता की अध्यक्षता में सूचना भवन सभागार में सम्पन्न हुई। हिजला मेला का उद्घाटन दिनांक 20 फरवरी 2015 को अप0 2 बजे होगा। पूर्व की भाँति हिजला मेला मैदान में प्रत्येक प्रखंड से एक जनजातीय दल का प्रदर्शन सुनिश्चित करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को 13 फरवरी तक अनुषंसा पत्र भेजने का निर्देष दिया गया है। इन प्रदर्शनों में दो दल पहाडि़या जनजाति का भी रहेगा। बाहरी कला मंच में संध्या 6 बजे से रात्री 8ः30 बजे तक तथा भीतरी कला मंच में रात्री 9ः00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ होगा। उद्घाटन समारोह में भाग लेने वाले कला दलों, भूगतान समिति, पुरस्कार राशि, पंछी प्रदर्शन, परिवहन व्यवस्था, परिचर्चा/प्रतियोगिता, लाॅजिस्टीक व्यवस्था इत्यादि विन्दुआंे पर भी चर्चा की गई एवं आवश्यक निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रतिदिन भीतरी एवं बाहरी कलामंचों पर कार्यक्रम समाप्ति के बाद सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिष्चित की जाय। जनजातीय हिजला मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के प्रखंड के कलादलों की सूची प्रखंड विकास पदाधिकारी 13 फरवरी तक समर्पित कर देंगे। 
  बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, श्रीमती प्रमोदिनी हाँसदा, जिला षिक्षा अधीक्षक, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, श्री सी0एन0 मिश्रा एवं सदस्यगण उपस्थित थे।