सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 033 दिनांक - 11/02/2015
अनुमंडल पदाधिकारी सह सचिव जनजातीय हिजला मेला समिति, दुमका ने ‘‘हिजला’’ जाकर हिजला मेला के आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। ज्ञातव्य है कि दिनांक 20 फरवरी से 27 फरवरी 2015 तक हिजला मेला का आयोजन होना है। इसी संदर्भ में अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका ने विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों को आवष्यक दिषा निर्देष दिया। सहायक अभियंता विषेष प्रमंडल को मेला स्थल की साफ-सफाई, सभी दिवालों, बाहरी एवं भीतरी कलामंच की रंगाई-पुताई कराने का निदेष दिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, आत्मा द्वारा आकर्षक कृषि प्रदर्षनी लगाई जाएगी। विषेष अस्थाई पुलिस चैकी प्रषासनिक षिविर के पास ही लगाया जाएगा। पूर्व की भाँति मुख्य द्वार के अन्दर परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल लगाये जाएंगे। मेले में उद्योग विभाग के प्रदर्शनी स्थल, जनसम्पर्क विभाग के प्रदर्शनी स्थल, बाहरी कलामंच एवं भीतरी कलामंच पर होने वाले कार्यक्रमों के अतिरिक्त क्रीड़ा, दुकान, झूला, के स्थलों के संबंध में भी चर्चा की गई।
हिजला भ्रमण के दौरान प्रषिक्षु आई0ए0एस0 सुश्री आकांक्षा रंजन, जिला षिक्षा अधीक्षक जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी एवं जिला के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment