सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 036 दिनांक - 14/02/2015
वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा दिनांक 16 फरवरी से 10 मार्च 2015 तक एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा दिनांक 16 फरवरी से 02 मार्च 2015 तक विभिन्न केन्द्रों पर संचालित की जायेगी। $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, $2 जिला स्कूल, $2 नेषनल हाई स्कूल, राकीय उच्च विद्यालय कडहरबिल, संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय दुधानी, संताल परगना महिला महाविद्यालय, संताल परगना महाविद्यालय, ज्ञान मंजरी हाई स्कूल, सिदो कान्हु हाई स्कूल, बाल भारती हाई स्कूल, सेंट जोसेफ हाई स्कूल बक्सीबाँध, श्री रामकृष्ण आश्रम हाई स्कूल, मिडिल स्कूल कड़हरबिल, ए.एन.इन्टर काॅलेज, सेंट मेरी हाई स्कूल बक्सीबाँध, संथाल गल्र्स हाई स्कूल महारो (जामा), बालक मध्य विद्यालय जरमुण्डी, $2उच्च विद्यालय हँसडीहा, जवाहर नवोदय स्कूल हंसडीहा, प्रस्तावित रानी सेानावती उच्च विद्यालय हंसडीहा, एम.जी.इन्टर काॅलेज रानेष्वर, एम.जी. डिग्री काॅलेज रानेष्वर, दुमका के परीक्षा केन्द्रों में कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन हेतु विधि व्यवस्था बनाये रखना आवष्यक है। अनुमंडल दण्डाधिकारी, दुमका के आदेषानुसार सभी परीक्षा केन्द्रों के 100 मी0 परिक्षेत्र में दिनांक 16 फरवरी 2015 से 10 मार्च 2015 तक परीक्षा अवधि में धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत् निषेधाज्ञा लागू रहेगा। इस धारा के अन्तर्गत अनावष्यक भीड़ लगाना, अवैध रूप से मटरगष्ती करना, ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करना एवं अनाधिकृत रूप से हथियार लेकर चलने तथा कदाचार से संबंधित किसी प्रकार का वस्तु का उपयोग करने पर प्रतिबंध है।
No comments:
Post a Comment