Wednesday, 11 February 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 032 दिनांक - 11/02/2015

आज दिनांक 11 फरवरी 2015 को जनजातीय हिजला मेला खेलकूद समिति की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी दुमका की अधक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 5000 मीटर की लम्बी दौड़ एवं साईकिल रेस प्रतियोगिता, बालक एवं बालिकाओं के लिए बैलून प्रतियोगिता को इस बार के खेल तालिका में शामिल किया जाएगा। जल क्रीड़ा को भी शामिल करने हेतु प्रस्ताव भेजा जा रहा है। पूर्व की भाँति इस वर्ष भी बालक बालिकाओं के लिए कबड्डी एवं खो-खो की प्रतियोगिता, पुरूषों के लिए बाॅलिबाॅल की प्रतियोगिता, तीरंदाजी, एथलेटिस्क के इभेन्टस भारोत्तोलन, ग्रीस लगे लकड़ी के रोले से घड़ा उतारना एवं अन्य आकर्षक खेलों को शमिल रहेंगे। निःषक्तों को प्रोत्साहित करने हेतु 100 मी0 की दौड़ के अलावा तिपहिया साईकिल दौड़ भी शामिल किया गया है। खेलकूद समिति में इसबार प्रषिक्षु आई0ए0एस0, सुश्री आकांक्षा रंजन; कार्यपालक दण्डाधिकारी, सुश्री प्रिती लता मुर्मू एवं जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, श्री प्रभात शंकर, को शामिल किया गया। 
बैठक मंे श्री विजय कुमार सिंह, जिला षिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक दण्डाधिकारी, श्री धीरन दास, श्री उमा शंकर चैबे, श्री बी0बी0गुहा, श्री के0एन0सिंह, श्री गोविन्द प्रसाद, श्री हैदर हुसैन, श्री बैद्यनाथ टुडू, श्री दीपक झा, श्री नवल किषोर सिंह एवं अन्य खेल अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment