Wednesday 18 February 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 040 दिनांक - 18/02/2015

आज दिनांक 18 फरवरी 2014 को उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में राजस्व एवं आन्तरिक संसाधन की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने भू-राजस्व, बाजार समिति, नगर परिषद, उत्पाद विभाग, खनन विभाग के कार्र्याे की समीक्षा की। उन्होंने अंचलाधिकारियों को निदेष दिया कि लम्बित पड़े सभी दाखिल खारीज का कार्य अविलम्ब पूरा कर लें। अपर समाहत्र्ता को निर्देष दिया कि वह अंचलाधिकारियों के साथ बैठक कर भू अर्जन से संबंधित कार्यों को गति प्रदान करेंगे। बाजार समिति के सचिव को यह निर्देष दिया गया है कि वह सभी निबंधित दुकानों में जाकर 15 दिनों के अन्दर स्टाॅक की जाँच कर प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। अंचलाधिकारियों को निर्देष दिया गया है कि एक निष्चित अंतराल पर उत्पाद विभाग के अधिकारी के साथ शराब की दुकानों का निरीक्षण करेंगे एवं उनके प्रतिदिन के बिक्री पंजी तथा एक्सपार्यड शराब की जाँच करेंगे। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को निदेष दिया कि जिले के सभी स्टाॅन क्रसर का सर्वे करा लेंगे। बिना लाईसेंस एवं अनापत्ति प्रमाण-पत्र के कोई भी क्रसर अगर जिले में काम कर रहा हो तो उसे अविलम्ब बन्द करा देंगे। मुख्य सचिव के निर्देष के आलोक में सभी अंचलाधिकारियों को मोबाईल टावर लगाने हेतु स्थल का नजरी नक्षा अपर समाहत्र्ता को उपलबध कराएंगे, ताकि अविलम्ब प्रतिवेदन समर्पित किया जा सके। 



No comments:

Post a Comment