सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 034 दिनांक - 10/02/2015
आॅडिसन/चयन कार्यक्रम के दूसरे दिन आज 11 फरवरी 2015 को इन्डोर स्टेडियम, दुमका में राँची में 28 फरवरी से 2 मार्च 2015 तक आयोजित होने वाले युवा महोत्सव 2015 के लिए प्रमंडल स्तरीय चयन/आॅडिसन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के आॅडिसन/चयन कार्यक्रम में देवघर, गोड्डा एवं जामताड़ा जिला के कलाकारों ने नृत्य एवं गीत के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्षन किया। इस अवसर पर निर्णायक मंडली में डाॅ0 प्रमोदिनी हाँसदा, डाॅ0 सी0एन0मिश्र, डाॅ0 छाया गुहा, डाॅ0 वाणी सेन गुप्ता, प्रो0 अंजुला मुर्मू, संगीतज्ञ श्री सुषील प्रसाद सिंह, श्रीमती सुमीता सिंह, श्रीमती सुरूचि झा, श्रीमती स्मिता आनन्द, एमानुएल सोरेन, रूबी बेसरा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में निबंधन का कार्य श्री उमाशंकर चैबे, श्री मदन कुमार, श्री देवानन्द सोरेन, श्री सेवास्तियन सोरेन, श्री शैलेन्द्र सिंन्हा, श्री षिषिर कुमार घोष, श्री मनोज घोष, श्री जीवानन्द यादव, श्री संदीप कुमार, श्री सिद्धोर हाँसदा, श्री राजीव बास्की, बमबम, श्री दिवाकर, श्री सोनाधन, श्री सिकन्दर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री गौरकान्त झा ने किया। कार्यक्रम के अंत में डाॅ0 प्रमोदिनी हाँसदा ने अपने संबोधन में दुमका ही नहीं संथाल परगना की सांस्कृतिक समृद्धी का जिक्र करते हुए कला संस्कृति विभाग झारखण्ड सरकार कि भूरी-भूरी प्रसंषा की और विभिन्न जिलों से आये हुए युवा कलाकारों को कठीन साधना और अपने मेहनत को जारी रखते हुए आने वाले दिनों हेतु अपनी शुभकामना और आर्षिवाद दिया। नोडल पदाधिकारी, उप निदेषक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, श्री अजय नाथ झा ने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग हेतु सभी का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा दुमका लोक संस्कृति का प्रतिनिधि जिला है। हमें लगता है कि आने वाले दिनों में निष्चित रूप से ही ये युवा कलाकार संथाल परगना प्रमंडल के सांस्कृतिक समृद्धि को राष्ट्रीय ही नहीं अन्तरराष्ट्रीय जगत मंे एक खास मुकाम दिलाने में कामयाब होंगे। नोडल पदाधिकारी युवा महोत्सव 2015 के नाते मेरी अपनी जिम्मेदारी जो कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग ने हमें सौंपी है इस नाते मेरी अपनी इच्छा है कि मैं इन युवा कलाकारों को इनकी मंजिल तक पहुँचाऊँ। इतने कम समय में दो दिवसीय चयन कार्यक्रम (आॅडिसन) से मैं खुद भी उत्साहित हूँ और अपनी शुभकामना पुनः एक बार दुमका, देवघर, गोड्डा एवं जामताड़ा के युवा कलाकारों और जिला समन्वयक को देता हूँ। इसके साथ ही अल्पावधी में मैं सारे निर्णायकों के प्रति पुनः आभार प्रकट करता हूँ की उन्होंने अपना बहुमुल्य समय देकर हमें कृतार्थ किया। कार्यक्रम के अन्त में दुमका जिला के समन्नवयक श्री सेवास्तिएन सोरेन ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिया और कार्यक्रम में सहयोग हेतु जिला प्रषासन के सभी पदाधिकारियों सहित निर्णायकों, प्रतिभागियों, समन्नवयकों, के साथ-साथ उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनूप टी0 मैथ्यू के प्रति भी कृतज्ञता प्रकट की।
No comments:
Post a Comment