Tuesday, 10 February 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 029 दिनांक - 10/02/2015

अगामी हिजला मेला महोत्सव 2015 (20 फरवरी से 27 फरवरी 2015) के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु गठित उप समिति की बैठक अपर समाहत्र्ता की अध्यक्षता में सूचना भवन सभागार में सम्पन्न हुई। हिजला मेला का उद्घाटन दिनांक 20 फरवरी 2015 को अप0 2 बजे होगा। पूर्व की भाँति हिजला मेला मैदान में प्रत्येक प्रखंड से एक जनजातीय दल का प्रदर्शन सुनिश्चित करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को 13 फरवरी तक अनुषंसा पत्र भेजने का निर्देष दिया गया है। इन प्रदर्शनों में दो दल पहाडि़या जनजाति का भी रहेगा। बाहरी कला मंच में संध्या 6 बजे से रात्री 8ः30 बजे तक तथा भीतरी कला मंच में रात्री 9ः00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ होगा। उद्घाटन समारोह में भाग लेने वाले कला दलों, भूगतान समिति, पुरस्कार राशि, पंछी प्रदर्शन, परिवहन व्यवस्था, परिचर्चा/प्रतियोगिता, लाॅजिस्टीक व्यवस्था इत्यादि विन्दुआंे पर भी चर्चा की गई एवं आवश्यक निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रतिदिन भीतरी एवं बाहरी कलामंचों पर कार्यक्रम समाप्ति के बाद सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिष्चित की जाय। जनजातीय हिजला मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के प्रखंड के कलादलों की सूची प्रखंड विकास पदाधिकारी 13 फरवरी तक समर्पित कर देंगे। 
  बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, श्रीमती प्रमोदिनी हाँसदा, जिला षिक्षा अधीक्षक, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, श्री सी0एन0 मिश्रा एवं सदस्यगण उपस्थित थे। 


No comments:

Post a Comment