Tuesday 10 February 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 030 दिनांक - 10/02/2015

आज दिनांक 10 फरवरी 2015 को इन्डोर स्टेडियम, दुमका में राँची में 28 फरवरी से 2 मार्च 2015 तक आयोजित होने वाले युवा महोत्सव 2015 के लिए प्रमंडल स्तरीय चयन/आॅडिसन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के आॅडिसन/चयन कार्यक्रम में दुमका जिला के 183 कलाकारों ने नृत्य एवं गीत के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्षन किया। इस अवसर पर निर्णायक मंडली में डाॅ0 प्रमोदिनी हाँसदा, डाॅ0 सी0एन0मिश्र, डाॅ0 छाया गुहा, प्रो0 अंजुला मुर्मू, संगीतज्ञ श्री सुषील प्रसाद सिंह, श्रीमती सुमीता सिंह, श्रीमती सुरूचि झा, श्रीमती स्मिता आनन्द आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में निबंधन का कार्य श्री उमाशंकर चैबे, श्री मदन कुमार, श्री देवानन्द सोरेन, श्री सेवास्तियन सोरेन, श्री शैलेन्द्र सिंन्हा, श्री षिषिर कुमार घोष, श्री मनोज घोष, श्री कुणाल दास, श्री संदीप कुमार जय बमबम श्री दिवाकर, श्री सोनाधन, श्री सिकन्दर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री गौरकान्त झा एवं श्री जीवानन्द यादव ने किया। आज के कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मदद करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मियों, खेलकूद संघ एवं सांस्कृतिक प्रेमियों के प्रति कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी, उप निदेषक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, श्री अजय नाथ झा ने आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि दुमका की पहचान इसकी कला और संस्कृति से ही है। और इतनी बड़ी संख्या में कलाकारों का भाग लेना यह जताता है कि युवा पीढि़ में इसके प्रति सजगता और सम्मान कायम है। उन्होंने यह अपेक्षा की कि कल दिनांक 11 फरवरी 2015 को जामताड़ा, देवघर और गोड्डा के कलाकारों का चयन कार्यक्रम में इसी प्रकार सबका सहयोग मिलेगा। उपनिदेषक ने उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनूप टी0 मैथ्यू के प्रति भी कृतज्ञता प्रकट की। 






No comments:

Post a Comment