Monday 16 December 2019

दिनांक- 11दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2211

16 दिसंबर को गांधी मैदान में होगा "इलेक्शन कार्निवाल" का होगा आयोजन...

कई प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन...देसी पकवान का भी लुत्फ उठा पाएंगे लोग...

गांधी मैदान में 16 दिसंबर को इलेक्शन कार्निवाल का आयोजन किया जायेगा।इस संबंध में स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक की गयी।बैठक को संबोधित करते हुए अभिजीत सिन्हा ने कहा कि स्वीप के तहत पूरे जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।विभिन्न प्रखंडों में प्रतिदिन कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर स्थानीय मतदाताओं को लोकतंत्र के महत्योहार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की जा रही है।दुमका जिले के मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो और यह जिला पूरे राज्य के समक्ष एक उदाहरण बने इसके लिए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना अतिआवश्यक है।उन्होंने कहा कि इन्ही सभी बातों को ध्यान में रखते हुए "इलेक्शन कार्निवाल" का आयोजन किया जाएगा।इसके तहत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा साथ ही साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। कई प्रकार के खेल, डिबेट, फ्लैश मॉब,नुक्कड़ नाटक, क्विज प्रतियोगिता,पेंटिंग प्रतियोगिता,फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता,रंगोली प्रतियोगिता, घड़ा फोड़ प्रतियोगिता, मॉक पार्लियामेंट, मैजिक शो कार्यक्रम को आकर्षक बनाने का कार्य करेगा।वहीं इस अवसर पर रक्त दान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।विद्यालय स्तर पर भी प्रतियोगिता का आयोजन इस अवसर पर किया जाएगा। प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा एवं उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि इलेक्शन कार्निवल में आने वाले लोग कार्यक्रम स्थल पर देसी पकवान का भी लुत्फ उठा पाएंगे। इसके लिए अलग से स्टॉल लगाए जाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर सेल्फी पॉइंट भी बनाया जाएगा।रंगीन लाइट से पूरे कार्यक्रम स्थल को सजाया जाएगा।अधिक से अधिक मतदाताओं को वोट के लिए जागरूक करने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर उप निदेशक जनसंपर्क शालिनी वर्मा सहित स्वीप कोषांग के सदस्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment