Monday, 16 December 2019

दिनांक- 11 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2212


विधानसभा चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन कराने के लिए इंडोर स्टेडियम, दुमका में महिला मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को ईवीएम, वीवीपैट, बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट एवं माॅकपोल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 

जिला निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि पीठासीन एवं मतदान अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता से करें। वीवीपैट के रखरखाव एवं प्रयोग में बरती जाने वाली सावधानियों को बारीकी से अध्ययन करें ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो। ईवीएम का प्रायोगिक प्रशिक्षण और मतदान से संबंधित सभी प्रपत्रों को बारी-बारी से भरने की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया गया। बुथ की सभी गतिविधियों पर सीसीटीवी के माध्यम से जिला नियंत्रण कक्ष में निगरानी रखी जाएगी। किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को बुथ के अंदर नहीं जाने देना है। किसी भी परिस्थिति में एसओपी का उल्लंघन नहीं किया जाए। चुनाव आयोग द्वारा दिये गए निदेशों को सख्ती से पालन करें। मतदान की गोपनीयता बरकरार रहे। मतदान कक्ष में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश करने नहीं दे। यहां तक की सुरक्षा बल भी मतदान कक्ष के बाहर रहेंगे। ध्यान रखे कि मतदाता मोबाइल लेकर मतदान कक्ष में प्रवेश नहीं करें। उन्होंने कहा कि बूथ पर पीडब्ल्यूडी वोटर पर विशेष ध्यान दे। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के समय पंक्ति में खड़े नहीं होने दें। उन्हें मतदान करने में प्राथमिकता दे। वे जब भी बूथ पर आते है उनको पोलिंग पार्टी के लोग, बीएलओ व वॉलेंटियर वोट डालने में सहयोग करेंगे। 

No comments:

Post a Comment