Tuesday 17 December 2019

दिनांक- 13 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2232

विशेष व्यय प्रेक्षक द्वारा कई निदेश दिए गए

विधानसभा निर्वाचन 2019 के शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपादन हेतु विशेष व्यय प्रेक्षक बी मुरली की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में बैठक हुई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी द्वारा जिले के दुमका, शिकारीपाड़ा, जरमुंडी, जामा चारों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के सफल आयोजन के लिए की गई तैयारियों की जानकारी दी गई। बैठक में विशेष व्यय प्रेक्षक ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि राजनीतिक दलों की सभा एवं अन्य स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाये . आयोजनों पर उनके द्वारा किए जा रहे व्यय के पूरे ब्यूरो पर नजर रखी जाए। विशेष व्यय प्रेक्षक ने जिले में गठित एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी एवं वीवीटी टीम को विशेष सर्तकता के साथ कार्य करने का निदेश दिया गया। इस दौरान उन्होंने एफएसटी हेतु बनाए गए चेकनाका पर पदस्थापित टीम, पुलिस बलों की संख्या उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने निदेश दिया कि जांच के क्रम किसी को परेशानी नहीं हो इसका पूरा पूरा ध्यान रखा जाय। उन्होंने व्यय की विहित रजिस्टर में संधारण के संबंध में महत्वपूर्ण बिदूओं पर चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर पुलिस प्रेक्षक बी नागा रमेश, चारों विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी, पुलिस अधीक्षक वाय एस रमेश, डीआरडीए निदेशक प्रेरणा दीक्षित, प्रशिक्षु आईएएस अभिजीत सिन्हा, सभी निर्वाची पदाधिकारी, व अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment