Tuesday, 17 December 2019

दिनांक- 14 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2233

बीएलओ घर घर पहुँचा रहे हैं मतदाता पर्ची...

5 लाख 12 हज़ार से अधिक मतदाताओं तक पहुँच चुकी है मतदाता पर्ची....

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी के निदेश पर बीएलओ द्वारा घर घर मतदाता पर्ची पहुँचाने का कार्य तेजी से चल रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निदेश दिया है कि सभी मतदाताओं तक मतदाता पर्ची जल्द से जल्द पहुँचा दी जाय।विभिन्न प्रखंडों में बीएलओ घर घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण कर रहे हैं साथ ही उन्हें 20 दिसंबर को मतदान करने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। लगभग 9 लाख 15 हज़ार मतदाताओं तक मतदाता पर्ची पहुँचाने का लक्ष्य है, जिनमें अब तक लगभग 5 लाख 12 हज़ार से अधिक मतदाताओं तक मतदाता पर्ची पहुँचा दी गयी है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने कहा कि मतदाता पर्ची के साथ वैध पहचान पत्र (इलेक्ट्रोल फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड,पैन कार्ड, ड्राइविग लाइसेंस) आदि मतदाता को अपने साथ ले जाना होगा। मतदाता पर्ची के साथ वैध पहचान पत्र दिखाकर ही मतदाता मतदान कर सकेंगे।

No comments:

Post a Comment