दिनांक- 4 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2165
पूरी प्रशासन आपके साथ है निर्भीक होकर मतदान करें...
मतदान अवश्य करें...यह आपका अधिकार है ...
-डॉ बी नागा रमेश, पुलिस ऑब्जर्वर
विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दुमका जामा शिकारीपाड़ा तथा जरमुंडी हेतु प्रतिनियुक्त पुलिस ऑब्जर्वर डॉ बी नागा रमेश ने शिकारीपाड़ा प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया एवं स्थानीय लोगों से भी बातचीत की।
इस अवसर पर पुलिस ऑब्जर्वर डॉ बी नागा रमेश ने कहा कि मतदान अवश्य करें,यह आपका अधिकार है।पूरी प्रशासन आपके साथ है निर्भीक होकर मतदान अवश्य करें।उन्होंने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रुप से संपन्न कराना हम सभी का कर्तव्य है और इसी के लिए मैं आप सभी के बीच हूँ।किसी भी मतदाता को किसी भी व्यक्ति से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। मतदाता निर्भीक होकर मतदान केंद्र पहुंचे।अगर किसी प्रकार की कोई कमी दिखाई दे तो सीधे मुझसे संपर्क करें। मतदाता भी मुझसे संपर्क कर अपनी समस्याओं को बता सकते हैं। कोई भी असामाजिक तत्व या व्यक्ति अगर डरा धमकाकर वोट करने को कहता है तो उस व्यक्ति की जानकारी मुझ तक पहुंचाएं।ऐसे लोगों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment