Friday, 13 December 2019

दिनांक- 4 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2166

पीडब्ल्यूडी एप 

स्वीप के तहत जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं से पीडब्ल्यूडी एप डाउनलोड कराया जा है। लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव में दिव्यांगजनों को उचित सुविधा प्रदान करने और मतदान केंद्र तक सुगम्यता से ले जाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग विभिन्न उपाय कर रही है। इसी क्रम में दिव्यांग मतदाताओं से च पीडब्ल्यूडी (PWD) डाउनलोड कराया जा रहा है। जिसमे अनेक तरह की सुविधा उपलब्ध है। 
गूगल प्ले स्टोर से इस एप को डाउनलोड करके दिव्यांगजन जरूरी सुविधा का लाभ ले सकते है। जिसमें वोटर कार्ड में सुधार, मतदान केंद्र तक निशुल्क वाहन की सुविधा, व्हीलचेयर की सुविधाएं है।
कोई भी दिव्यांग मतदाता बनने या वोट डालने से न चूके, इसलिए भारत निर्वाचन आयोग ने नई सुविधा शुरू की है। दिव्यांग मतदाता के रूप में मतदाता अपना पंजीयन मोबाइल एप के जरिए चुनाव आयोग में करा सकता है। पंजीयन के बाद बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) दिव्यांग मतदाता से आकर संपर्क करेंगे।
इस मोबाइल एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें दिव्यांग के लिए अन्य सुविधाएं भी दी गई हैं। आमतौर पर दिव्यांग मतदाता घर से मतदान केंद्र तक पहुंचने व इसके बाद लाइन में लगने की झंझट से बचने के लिए मतदान करने नहीं जाते। दिव्यांग मतदाता अधिक संख्या में मतदान कर सकें, इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग मोबाइल एप की सुविधा लाई है।
एप में व्हील चेयर की डिमांड, नए दिव्यांग मतदाता के रूप में नाम जुड़वाने का आग्रह, मतदान केंद्र की जानकारी, मतदाता सूची में नाम स्थानांतरण करने के आग्रह के साथ नाम में अगर गड़बड़ी है तो उसमें सुधार का नाम विलोपित करने का आग्रह भी किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment