दिनांक-5 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2176
■ प्रेक्षकों के निगरानी में मतदानकर्मियों का रेंडमाइजेशन...
चुनाव कार्य न सिर्फ स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होना चाहिए बल्कि उसे निष्पक्ष और पारदर्शी दिखना भी चाहिए। किसी एक मतदान दल में कौन-कौन मतदान पदाधिकारी सम्मिलित होंगे यह पूर्व से तय नहीं होता बल्कि रेंडमाइजेशन के माध्यम से इसका निर्धारण होता है। वीरेन्द्र कुमार सिंह, ए0भी कलारिया तथा अनिल भंडारी की उपस्थिति में इसी उद्देश्य से जिला विज्ञान केंद्र दुमका में मतदान कर्मियों का रेंडमाइजेशन किया गया। इस रेंडमाइजेशन द्वारा मतदान पार्टी का गठन किया गया। 1117 बूथ के लिए रेंडमाइजेशन किया गया। इसके साथ 10% अतिरिक्त पोलिंग पर्सन को भी रेंडमाइज करके विभिन्न विधानसभा वार चिन्हित कर दिया। कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर के माध्यम से रेंडमाइज किया गया होम ब्लॉक और पोस्टिंग ब्लॉक में पोस्टिंग न हो इसका ध्यान रखा गया।
No comments:
Post a Comment