दिनांक-5 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2175
289 बुथों पर लाइव वेबकास्टिंग से रखी जाएगी नजर..
जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार, दुमका में 20 दिसम्बर को आखरी चरण में होने वाले मतदान की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी द्वारा जानकारी दी गयी कि कुल 289 बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग से नजर रखी जायेगी। लाइव वेबकास्टिंग के तहत निर्वाचन आयोग के वरीय अधिकारी भी मतदान केंद्र की पूरी स्थिति पर नजर रखेंगेे।
आरक्षित ईवीएम/वीवीपैट की गतिविधि सेक्टर एवं कलस्टर सहित मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त व दुर्गम क्षेत्रों में स्थापित मतदान केन्द्रों में हैली ड्राॅपिंग के माध्यम से मतदान कर्मियों को भेजने की व्यवस्था, मतदान के लिए परिवहन की योजना, दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान की कार्य योजना, मतदान केन्द्रों में कतार प्रबंधन, संचार व्यवस्था, मेडिकल प्लान, मतदान कर्मियों का पार्टी डिस्पैच, कलस्टरों में ठहराव की व्यवस्था तथा मतदान समाप्ति के बाद रिसिविंग सेन्टर में मतपेटी जमा करने की व्यवस्था आदि की समीक्षा की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने जाड़े के मौसम को देखते हुए सभी कलस्टर में मूलभूत सुविधाएं शौचालय, पेयजल, विद्युत, कम्बल-दरी, पुवाल, अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सभी कलस्टर सेंटर /मतदान केन्द्रों में जेनेरेटर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एफएसटी एवं एसएसटी के साथ विडियोग्राफर को टैग किया जाए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि दुमका जिला में 75 मॉडल बुथ एवं 51 सखी बुथ बनाया गया है। इन बुथों पर आम बुथों के मुकाबले ज्यादा सुविधाएं एवं आकर्षक का केंद्र होगा, ताकि लोग मतदान के लिए तो आये ही साथ ही बुथों को भी देखने आये। उन्होंने कहा कि जो भी पहल मतदाता को होंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही सबसे पहले मतदान करने वाले दिव्यांग मतदाता को भी पुरुस्कृत किया जाएगा। स्वीप के तहत सुदूर क्षेत्र में वॉल पेंटिंग के जरिये लोगों को 20 दिसंबर को वोट करने की अपील की जाए।
बैठक में उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, प्रशिक्षु आईएएस अभिजीत सिन्हा, अपर समाहर्त्ता सुनील कुमार सहित जिला के सभी वरीय पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपलब्ध थे।
No comments:
Post a Comment