दिनांक- 5 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2174
स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया
विधानसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज दुमका के गांधी मैदान में मतदाता जागरूकता क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
स्वीप कोषांग और तेजस्विनी परियोजना के बीच मुकाबला हुआ। इस अवसर पर स्वीप के नोडल पदाधिकारी सह प्रशिक्षु आईएएस अभिजीत सिन्हा ने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने युवाओं को मतदान के महत्व की जानकारी दी। हर एक वोट कीमती होता है। लोकतंत्र के इस पर्व में सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। स्वीप दुमका टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 122 रन बनाए। स्वीप कोषांग की ओर से राजीव शर्मा ने अधिकतम 67 रन बनाए, टीम की कमान संभालते हुए सुधाकर केशरी ने 20 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए तेजस्विनी परियोजना की टीम 114 रन बना पाई। स्वीप कोषांग की वरीय पदाधिकारी सह उपनिदेशक जनसंपर्क विभाग शालिनी वर्मा ने विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने वहां मौजूद सभी लोगों को मतदान के महत्व को बताते हुए 20 दिसंबर को मतदान करने की अपील की।
मतदान जागरूकता अभियान के इस कार्यक्रम को स्वीप कोषांग के सदस्यों द्वारा संचालित किया गया।इस अवसर पर खेलकूद संघ के अध्यक्ष उमाशंकर चौबे , सुधाकर केशरी, राजीव रंजन, अमित कुमार, काशीनाथ महतो, प्रवीण कुमार, सरोज कुमार बाजपेयी, इत्यादि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment