दिनांक- 6 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2181
नुक्कड़ नाटक से किया मतदाताओं को जागरूक
विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की अहम भागीदारी निभाने के लिये चुनाव आयोग के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाये गये जागरूकता अभियान को लेकर रामगढ़ प्रखंड के कड़बिधा बाजार में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित दर्शकों को संदेश देते हुये बताया कि विधानसभा चुनाव भारतीय लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है. जिसमें सभी भारतीयों की भागीदारी अहम है. इसे हमलोग अन्य पर्वो की तरह उत्साह पूर्वक मनाये. हमलोग अपने-अपने मत का प्रयोग अवश्य करें. ताकि एक अच्छे लोकतंत्र के निर्माण हो सके. कलाकारों ने दर्शक को नाटक और गीत के माध्यम से यह भी बताया कि हर मतदाताओं का अपना मत कितना महत्वपूर्ण है. चुनाव में मतदाताओं का शत-प्रतिशत योगदान हो इसके लिये लोक संपर्क एवं संचार ब्यूरों सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से यह कार्यक्रम चलाया गया है. मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिये प्रयास तेज किया जा रहा है. मौके पर बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे.
No comments:
Post a Comment