दिनांक- 6 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2182
स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा द्वारा स्वीप कोषांग के कर्मियों के साथ बैठक किया गया। जिसमें स्वीप अंतर्गत 8 एवं 15 दिसंबर को होने वाले मेगाईवेंट को लेकर कई सारी निर्देश दिए गए । श्री अभिजीत सिन्हा द्वारा बताया गया कि 8 दिसंबर को कोषांग द्वारा जग मैदान में मटकाफोड़, रंगोली, टग ऑफ वॉर, म्यूजिकल चेयर, बोरा दौड़, जलेबी प्रतियोगिता, चम्मच दौड़, ताइक्वांडो इत्यादि गतिविधियों के माध्यम से लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा 15 दिसंबर को भी मेगा इवेंट किया जाएगा। जिसमें भी कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा। इस बैठक में स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सुधाकर केशरी, राजीव रंजन, अमित कुमार, काशी नाथ महतो, चंदन सोनकर, सरोज बाजपेयी, लक्ष्मीकांत मंडल, बुधोदेव बैध, प्रवीण सिंह इत्यादि मौजूद थे। ज्ञात हो कि स्वीप कोषांग द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रतिदिन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसमे क्रिकेट मैच, रंगोली, मेहंदी, लूडो, फ़्लैश मोब, साईकल रैली, मोटरसाइकिल रैली, पैदल रैली, फुटबॉल मैच, कब्बडी खेल, दौड़, नुक्कड़ नाटक,ऎल ई डी वैनइत्यादि के माध्यम से भी लोगो को 20 दिसंबर 2019 को अपने मतदान करने एवं अपने दोस्त, रिस्तेदार एवं आसपड़ोस के लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment