Friday, 13 December 2019

दिनांक- 7 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2184

स्वीप के तहत सर्किट हाउस में पौधरोपण किया गया...

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेश पर स्वीप कार्यक्रम पूरे जिले में चलाया जा रहा हैं।इसी क्रम में दुमका के सर्किट हाउस परिसर में स्वीप कोषांग द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बी नागा रमेश (पुलिस प्रेक्षक), ए भी कलारिया (सामान्य प्रेक्षक), अनिल भंडारी (सामान्य प्रेक्षक) विरेंद्र कुमार सिंह (सामान्य प्रेक्षक), रोशन एम थॉमस (व्यय प्रेक्षक) भीम रतन राव (व्यय प्रेक्षक), जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी, डीआरडीए डायरेक्टर प्रेरणा दीक्षित, स्वीप के नोडल पदाधिकारी सह प्रशिक्षु आईएएस अभिजीत सिन्हा ने पौधरोपण किया। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा...

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा की हमारा प्रयास है कि मतदान के दौरान जनता को एक स्वच्छ परिसर मिले। आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण मिले। मतदाता जागरूकता के लिए गठित स्वीप कोषांग के माध्यम से पूरे जिले में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदाताओं की बीच जागरूकता फैलाई जा रही है। वहीं जिले के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में एलईडी वैन के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस अभिजीत सिन्हा ने बताया कि 8 दिसंबर 2019 को यज्ञ मैदान दुमका में मतदान उत्सव मनाया जाएगा। इस महोत्सव में मटका फोड़, मटका पेंटिंग, रंगोली, म्यूजिकल चेयर, गोली चम्मच, जलेबी दौड़, ताइक्वांडो, बोरा दौड़ इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव में जिन किसी को भी भाग लेना है वह 8 दिसंबर 11:00 पूर्वाहन से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र में पौधरोपण किया गया...

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार स्वीप कोषांग द्वारा जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पौधरोपण कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान हर आंगनबाड़ी केंद्र में अधिक संख्या में लोगों ने भाग लिया। पौधरोपण के दौरान लोगों को बताया गया कि विधानसभा चुनाव भारतीय लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। जिसमें सभी भारतीयों की भागीदारी अहम है। इसे हमलोग अन्य पर्वो की तरह उत्साह पूर्वक मनाये। हमलोग अपने-अपने मत का प्रयोग अवश्य करें ताकि एक अच्छे लोकतंत्र के निर्माण हो सके।

No comments:

Post a Comment