Sunday, 22 December 2019

दिनांक- 18 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2256

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी एवं पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश की अध्यक्षता में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को सफलतापूर्वक निर्वाचन हेतु ब्रीफिंग किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा मतदान केंद्र में सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा दी गयी है। सारे सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मतदान केंद्र पहुंचकर सारी गतिविधियों का जायजा ले। ईवीएम डिस्पैच की विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट पोलिंग पार्टी को बूथ तक ले जाएंगे। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के मदद से भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की पैनी नज़र रहेगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए लेआउट को देखते हुए काम करें। मतदान के दिन सुबह 7 बजे से पहले पोलिंग बूथ को तैयार कर लें। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में हमारी टीम रहेगी किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो कंट्रोल रूम में संपर्क कर सकते है। 

पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने कहा कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए है। सारे पुलिस पदाधिकारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें। आप अपने मतदान केंद्र पर जाएं और पूरे क्षेत्र का जायजा लें किसी भी प्रकार की त्रुटि दिखने पर संबंधित क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क करें।

No comments:

Post a Comment