Sunday, 22 December 2019

दिनांक- 17 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2255

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज स्थिति स्ट्रांग रूम, मतगणना केंद्र का रात्रि में निरीक्षण किया।इस दौरान उनके साथ सभी निर्वाची पदाधिकारी भी उपस्थित थे।उन्होंने कहा कि विधानसभावार ईवीएम डिस्पैच एवं रिसीविंग की व्यवस्था रहे।मतदान संपन्न कराने हेतु जाने वाले अधिकारियों में किसी प्रकार की संशय की स्थिति नहीं रहे।पार्टी मिलान के लिए बहेतर व्यवस्था रहे।उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नही हो इसका ध्यान रखा जाय।परिसर में ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाए जाय ताकि जरूरी सूचनायें आसानी से सभी को दी जा सके।उन्होंने कहा कि जगह जगह पर आवश्यकतानुसार साइनेज लगाए जाएं।पूरे परिसर में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था की जाय।उन्होंने कहा कि सभी कार्यों को जल्द से पूरा कर लिया जाय।ईवीएम वितरण एवं जमा करने के दौरान आने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए पेयजल सहित सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध रहे।पोलिंग पार्टी जिस वाहन से मतदान केंद्र जायेंगे उनकी टैगिंग ससमय कर दी जाय ताकि वे समय से मतदान केंद्र तक पहुँच सके।उन्होंने कहा कि परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से और जितनी भी व्यवस्थाएं की जानी है उसे पूरा कर लिया जाय।

No comments:

Post a Comment