दिनांक- 17 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2254
जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारियों एव विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।बैठक में उन्होंने कहा कि चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए कोई भी कमी नहीं रहे इसका ध्यान रखा जाय।जो भी निदेश दिए गए हैं या जो भी निदेश निर्वाचन आयोग से प्राप्त हुए सभी का अक्षरशः पालन किया जाय।उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर उपलब्ध सभी मूलभूत सुविधाओं की जांच सभी अपने अपने स्तर से कर लें।उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल के जवान चुनाव संपन्न कराने हेतु पहुँचने लगे हैं उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो।उन्हें हर जरूरी सुविधा उपलब्ध करायी जाय।
पूर्व से वेबकास्टिंग हेतु निर्धारित मतदान केंद्रों के अलावा और 37 मतदान केंद्रों वेबकास्टिंग करने का निर्णय लिया गया है।उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि संबंधित कोषांग के कर्मी व अधिकारी शाम को अपने कार्यों के स्थिति का आकलन कर उसका प्रतिवेदन जल्द से जल्द जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं ताकि समय पर उसका निवारण किया जा सके।चुनाव के दौरान किसी भी मतदाता को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जाय।पीडब्ल्यूडी मतदाता को मतदान केंद्र तक लाने की सुविधा सुनिश्चित कर ले। सारे मतदान केंद्रों में पीडब्ल्यूडी मतदाता की सूची पहुचा दी गयी है।उन्होंने दिव्यांग मतदाता को जो सुविधाएं मतदान केंद्र पर दी जानी है वह सारी सुविधाएं उन्हें मिले इसे सुनिश्चित कर लें।इस दौरान इवीएम डिस्पैच से संबंधित निदेश भी उन्होंने दिया।उन्होंने कहा कि सभी कोषांग पूरी तत्परता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो।
No comments:
Post a Comment