Friday, 13 December 2019

दिनांक- 7 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2186


स्वीप कोषांग द्वारा लगातार एलईडी वाहन के माध्यम से लोगों को मतदान के लाभ, मतदान करने का तरीका आदि की जानकारी देते हुए स्वच्छ एवं शत प्रतिशत मतदान की अपील की जा रही है। लोगों को बताया जा रहा कि वीवीपैट बिल्कुल पारदर्शी तरीके से काम करती है और वोटर के मन में उत्पन्न हर शंका का समाधान करती है।

इससे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही वहां लगने वाले हाट बाजारों में काफी संख्या में जन समुदाय के शिरकत करने से एक बार में ही एलईडी वाहन के माध्यम से अधिक से अधिक मतदाताओं तक जानकारी पहुंचाने में सहूलियत हो रही है। इसके अतिरिक्त दिव्यांग मतदाता एवं महिला मतदाताओं के लिए भी जागरुकता अभियान चलाया गया। साथ ही साथ मतदान का अधिकार और ईवीएम में मतदान कैसे करें। इसकी जानकारी हिंदी एवं क्षेत्रीय भाषाओं में दी जा रही है। एलईडी वाहन द्वारा प्रदर्शित किए जा रहे वीडियो क्लिप्स को देख रहे मतदाताओं में जागरूकता संदेश लगातार प्रेषित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मछलियां प्रखंड के हरोरायडी पंचायत में मेें एलईडी वाहन के द्वारा मतदाताओं के बीच चुनाव से संबंधित जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में मतदाता बैठकर एलईडी वैन के माध्यम से प्रदर्शित की जाने वाली कार्यक्रमों को देखा।

No comments:

Post a Comment