सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 212 दिनांक - 29/11/2013
झारखण्ड राज्य स्थापना पखवाड़ा समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि इस वर्ष एक दिन के बजाय 15 दिनों तक पखवाड़ा समारोह मनाने का उद्देष्य नागरिकों से सीधा संवाद कर उन्हें योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। इससे लोगों में योजनाओं के प्रति जागरूकता आएगी एवं वे अपने अधिकारों से भी अवगत हो सकेंगे। वीरों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि स्थापना पखवाड़ा की शुरूआत विरसामुण्डा की जन्मस्थली उलिहातु (खूँटी) एवं समापन सिदो कान्हु की जन्म स्थली भोगनाडीह में होगी। अन्होंने कहा कि अपने अल्प कार्यकाल में विकास की योजनाओं को धरातल में उतारने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों का विकास उनकी प्राथमिकता है। गांवों का विकास होगा तभी शहर/राज्य का विकास होगा। सम्पूर्ण जनता को रोजगार देना संभव नहीं है। अतः सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर वे आर्थिक रूप से सषक्त हो सकते है। स्वरोजगार की बहुत सारी सरकारी योजनाओं को अपनाकर जनता लाभान्वित हो सकती है। उन्होंने विधवा पेंषन की राषि बढ़ाने की बात कही। भविष्य में पी0डी0एस0 दुकानों से सस्ती दरों पर चीनी एवं तेल भी उपलब्ध कराई जाएगी। पंचायत सषक्तिकरण पर जोर देते हुए उन्होंने प्रत्येक पंचायत को 10 लाख रूपये उपलब्ध कराने की घोषणा करते हुए कहा कि इस राषि से ग्रामीण को ही रोजगार से जोड़ा जाएगा। किसानों को उन्नत तकनीक की खेती से जोड़ा जाएगा। जिससे कम लागत में किसानों को अधिक लाभ मिल सके। सरकार विकास की साकारात्मक सोच रखती है। पारा षिक्षकों की समस्याआंे पर बोलते हुए उन्होंने इसे 10-12 दिनों में हल करने का आष्वासन दिया।
झारखण्ड राज्य स्थापना पखवाड़ा समारोह पर दुमका के आउटडोर स्टेडियम में आयोजित विकास मेला में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने 3145 लाभुकों के बीच 23273542/- राषि की परिसम्मपत्ती/अनुदान का वितरण किया। दुमका जिला अन्तर्गत विभिन्न बैंकों द्वारा 2029 लोंगों को 3070.79 लाख रू0 का ऋण वितरण किया गया। इस अवसर पर कुल 137 योजनाओं का आॅनलाईन षिलान्यास/उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। समारोह में कुल 33 लोगों को विभिन्न पदों पर नियुक्ति-पत्र दिया गया। 5 लोगों को भूमिपट्टा, 3 लोगों को पी0डी0एस0, एस0एच0 जी0 डीलर लाईसेंस, 3 लोगों को प्रधानी पट्टा, 5 लाभूकों को रिक्सा दिया गया। मुख्यमंत्री कन्यादान/मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के अन्तर्गत 6 लाभूकों को परिसम्पत्ती का वितरण किया गया। इसी तरह अन्य विभागों द्वारा तसर कीट वज्रपात सहायता, वनाधिकार पट्टा मछुआ आवास, पीकपभैन, डी0जी0सेट, बोलेरो पीकप वैन, सोलर लैम्प, टैक्टर देकर रोजगार से जोड़ा गया। कुल 5 लाभुकों को प्रषस्तिपत्र एवं सम्मान पत्र दिया गया।
इस अवसर पर 11 कैदियों को रिहा किया गया।
देवघर जिले की 4 योजनाओं का षिलान्यास एवं 24 योजनाओं का उद्घाटन किया गया। जिसकी प्राक्लित राषि 9771.77 लाख रू0 है। कुल 31 लाभूकों को वनभूमि पट्टा का वितरण किया गया। 59 लाभूकों के बीच जमीन बन्दोबस्ती पर्चा वितरण किया गया। 6151 लाभूकों को 2163.59 लाख रू0 का ऋण वितरण किया गया।
जामताड़ा जिला के 8 लाभुकों के बीच प्रषस्तिपत्र एवं चेक का वितरण किया गया साथ ही 2953.65 लाख रू0 की कुल 12 योजनाओं का षिलान्यास/उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर माननीय मंत्री सुरेष पाषवान, माननीय मंत्री साईमन मरांडी, माननीय मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, माननीय विधायक नलीन सोरेन, माननीय सांसद षिबू सोरेन, आयुक्त संताल परगना प्रमंडल, दुमका, प्रमंडल अन्तर्गत सभी जिलों के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं सभी पदाधिकारीगण उपस्थित थे।