Thursday 21 November 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 202 दिनांक - 21/11/2013

जिला प्रषासन एवं झारखण्ड राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के बीच संयुक्त बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में प्रमंडल अन्तर्गत सभी जिलों के जी0एम0डी0आई0सी0, बैंकर्स, खादी ग्रामोद्योग के कर्मचारियों के साथ खादी उत्सव की तैयारियों की समीक्षा की गई। खादी उत्सव 29 नवम्बर 2013 से मनाया जाएगा। बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक, जी0एम0डी0आई0सी0, सभी बैंकों के डिस्ट्रक्ट कोडिनेटर के साथ तीन दिनों के इस खादी उत्सव कार्यक्रम में अपना हर संभव सहयोग करने को कहा गया है। उपायुक्त दुमका ने कहा कि जिला प्रषासन इस कार्यक्रम में भरपूर सहयोग करेगा। श्री जयनन्दु, अध्यक्ष, झारखण्ड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, रांची एवं सदस्य खादी और ग्रामोद्योग आयोग, (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय) भारत सरकार ने बताया कि पहली बार खादी बोर्ड एवं खादी आयोग का एक संयुक्त कार्यक्रम जिला प्रषासन की ओर से दुमका जिले में आयोजित कराया जा रहा है। जिले के उद्यमी एवं बैंकर्स को खादी और ग्रामोद्योग आयोग (के0भी0आई0सी0) के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। जी0एम0डी0आई0सी0 एवं बैंकर्स आकड़े उपलब्ध करायेंगे। खादी ग्रामोद्योग के कार्यों जीवन्त प्रदर्षन किया जाएगा, जिसमें इस उद्योग के बारे में सारी जानकारी दी जाएगी। एक थीम पबेलियन भी बनाया जाएगा जिसमें महात्मा गांधी के जन्म से मृत्यु तक के सभी घटनाओं को प्रदर्षित किया जाएगा। सभी स्वचालित मषीन का प्रदर्षन किया जाएगा। खादी एवं ग्रामोद्योग की ओर से लगभग 24 स्टाॅल लगाये जायेंगे। मिट्टी के बरतन बनाने वाले कुम्हार, बाँसे के समान बनाने वाले कारीगरों को भी आधुनिक टूल किट्स दिये जायेंगे। विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लाभुकों के बीच चेक का वितरण भी किया जाएगा। चरखे भी बाँटे जायेंगे एवं प्रषिक्षण की शुरूआत भी की जाएगी। 29 एवं 30 नवम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में श्री सेवालाल, राज्य निदेषक, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, रांची झारखण्ड, सभी जिलों के जी0एम0डी0आई0सी0, बैंको के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। 


No comments:

Post a Comment