Thursday 21 November 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 203 दिनांक - 21/11/2013

माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नालसा व माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय झालसा, राॅची के निर्देषानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दुमका के तत्वाधान में पाॅंच दिवसीय राष्ट्रीय-सह-मेगालोक अदालत जो दिनांक-19.11.2013 से 23.11.2013 तक आयोजित होना है, के तीसरे दिन आज दिनांक 21.11.2013 को कुल 11 बेन्चों में 645 मामलों का निष्पादन करते हुए 88,83,012 रू0 67 पैसे का समझौता करते हुए कुल 40,18,397/- रू0 का वसूली की गयी । माननीय अध्यक्ष, श्री षिव कुमार यादव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दुमका के द्वारा टाईटल क्लेम 4/13 के दावाकत्र्ता सुदामा देवी को पचास हजार रू0 एवं टाईटल एक्स्क्यूसन वाद संख्या 1/13 के दवाकत्र्ता इन्दिरा देवी को क्रमषः पचास-पचास हजार रू0 का चेक प्रदान किया गया। जो क्रमषः नेषनल इन्ष्योरेन्ष कंपनी एवं रिलायंस जेनेरल इन्ष्योरेन्ष कंपनी के के द्वारा प्रदत्त किया गया। साथ ही श्री अनिल कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी, के न्यायालय में लम्बित पी0सी0आर0 -431/10 जो मीना देवी द्वारा अपने पति महेन्द्र मंडल को प्रताड़ना से संबंधित वर्ष 2010 में दायर किया था उसे सुलह-समझौते के आधार पर माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, न्यायिक पदाधिकारीगण एवं उभय पक्षों के अधिवक्ताओं के बीच माला पहनाकर खुषी-खुषी ससुराल भेज दिया गया।

No comments:

Post a Comment