Tuesday 19 November 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 195 दिनांक - 16/11/2013

‘‘मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना’’ एक अत्यन्त ही महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके लक्ष्य एवं उद्देश्य अत्यन्त ही व्यापक हैं। योजना के सफल कार्यान्वयन से समाज की कई विसंगतियों को दूर करते हुए बालिकाओं को सबल बनाया जा सकता है। परिणामस्वरूप जिले में अशिक्षा एवं गरीबी पर नियंत्रण पाया जा सकता है। इस योजना के अन्तर्गत अभियान चलाकर अधिकाधिक संख्या में पात्र लाभुकों को आच्छादित किये जाने के उद्देश्य से जिलान्तर्गत सरैयाहाट, रानेश्वर, गोपीकान्दर, जरमुण्डी तथा रामगढ़  प्रखंडों में 18/11/2013 को 11ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अपराह्न तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार शिकारीपाड़ा, दुमका, जामा, मसलिया तथा कठीकुण्ड प्रखंडों में 19/11/2013 को 11ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अपराह्न तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के प्रभावी एवं सफल क्रियान्वयन हेतु पदाधिकारियों के बीच कार्यों का निर्धारण किया गया है। शिविर का आयोजन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा। उनके अधीनस्थ महिला पर्यवेक्षिका तथा आंगनबाड़ी सेविका आवश्यक सहयोग करेंगे तथा प्रावधान के अनुसार अभिलेख इत्यादि संधारित करेंगे। संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले लाभुकों को तत्संबंधी प्रमाण-पत्र, जाँचोपरान्त शिविर में ही उपलब्ध करायेंगे। लाभूकों को आवश्यकतानुसार जाति, आवासीय तथा आय प्रमाण-पत्र जाँचोपरांत शिविर में ही संबंधित अंचलाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, लाभूकों के लिए संस्थागत प्रसव, जन्म तथा परिवार नियोजन से संबंधित प्रमाण-पत्र शिविर के दौरान ही जाँचोपरांत निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे। सभी पदाधिकारी शिविर में अपने अधीनस्थ संबंधित कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहकर 04ः00 बजे अपराह्न तक आवेदन-पत्र की जाँच तथा प्रमाण-पत्र निर्गत किये जाने से संबंधित कार्य निष्पादित करेंगे। संबंधित प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी शिविर में उपस्थित रहकर योजना के क्रियान्वयन का अनुश्रवण एवं समन्वय स्थापित करेंगे। शिविर की समाप्ति के उपरांत प्रतिवेदन उपायुक्त, दुमका को सौंपेंगे।

No comments:

Post a Comment