Monday 11 November 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 190 दिनांक - 11/11/2013

जिला समन्वय समिति की बैठक उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला की अध्यक्षता में की गई। उपायुक्त ने निदेष दिया कि नवम्बर के अंत तक छात्रवृत्ति का भुगतान कर दिया जाए। एन0आर0एल0एम0 योजना अन्तर्गत एस0एच0जी0 प्रविष्टि का काम तीव्र गति से करने के लिए कहा गया है। महिला प्रसार पदाधिकारी को प्रत्येक महीने 50-50 प्रोफाईलिंग करने का निदेष दिया गया है ऐसा नहीं होने पर उनका वेतन काटा जाएगा। प्रत्येक माह 5 ग्राम संगठन बनाने का निदेष दिया गया है। आम आदमी बीमा योजना का नवीकरण (2012-13) कराने का आदेष सभी अंचलाधिकारी को दिया गया है नही ंतो वेतन रोका जाएगा। छात्रवृत्ति की योजनाओं को पदाधिकारी गंभीरता से लें। छात्र देष के भविष्य हैं। ससमय विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति सुलभ कराने का निदेष दिया गया। अगर आवंटन की जरूरत हो तो तुरंत आंवटन की मांग करें। वनाधिकार से संबंधित प्राप्त आवेदनों को ग्राम सभा करा कर ससमय निष्पादन करें।   
बैठक में उपविकास आयुक्त, निदेषक डी0आर0डी0ए0, अनुमंडल पदाधिकारी, पहाडि़या कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी एल0ई0ओ0 उपस्थित थे।  

No comments:

Post a Comment