Friday 29 November 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 214 दिनांक - 29/11/2013
 राज्य स्तरीय खादी ग्रामोद्योग कार्यषाला का उद्घाटन इन्डोर स्टेडियम, दुमका में मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि खादी ग्रामोद्योग ने हमारी सामाजिक सांस्कृतिक धरोहर को बचाकर, सजाकर, सवाँरकर रखा है। हमारे पूर्वजों की धाती को जिन्दा रखा है। इस खादी ग्रामोद्योग ने मिट्टी के बरतन बनाने वाले कुम्हारों, कपड़े बनाने वाले कारीगरों, कलाकारों आदि को रोजगार मुहैय्या कराया है। कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देकर हम लोगों को स्वावलंबी बना सकते हैं। उन्हें स्वरोजगार का मौका प्रदान कर सकते हैं। इस दिषा में इनका प्रयास बहुत ही सराहनीय है। 15 दिनों का पखवाड़ा मनाने से विकास की गति तीब्र हुई है। पखवाड़ा समारोह के अवसर पर इस कार्यषाला का आयोजन किया जाना बहुत ही सराहनीय है। इस अवसर पर माननीय मंत्री साईमन मरांडी, माननीय मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, माननीय सांसद षिबू सोरेन, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री जयनन्दु, खादी ग्रामोद्योग आयोग के निदेषक श्री सेवालाल, नगर परिसद अधयक्ष, श्रीमती अमिता रक्षीत, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं खादी ग्रामोद्योग के पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। 



No comments:

Post a Comment