Monday 2 December 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 215 दिनांक - 01 दिसम्बर 2013
 माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज शाम पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों के साथ एक अहम बैठक की। इस बैठक के दौरान उन्होंने सभी थाना प्रभारी से उनके थाने की गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सभी थाना प्रभारी को ये हिदायत दी कि आम जनता के बीच जाकर गाँवों में नियमित सभाएँ करें। उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुने जहाँ तक संभव हो गरीब लोगों की परेषानी को अपनी परेषानी समझ कर उसका निदान करें। सामाजिक गतिविधियों में भाग लें। लोगों को यह विष्वास दिलाएँ कि पुलिस तत्परता से उनकी हिफाजत में जुटी है। जरूरतमंद लोगों को विषेष सहायता दें। उनके साथ विनम्र व्यवहार करें। आम जनता एवं थाने के बीच एक सौहार्दपूर्ण माहौल बनाएँ। उन्होंने थानों में लंबित पड़े मामलों का त्वरित निष्पादन करने का आदेष दिया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से सभी थानों की निगरानी करने का भी आदेष दिया। ताकि लम्बित मामले थानों में न रहे। इस बैठक में उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला, पुलिस अधीक्षक, श्री निर्मल कुमार मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक प्ए प्प् ,सभी इन्सपेक्टर एवं सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment