Sunday 29 December 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 221 दिनांक - 11 दिसम्बर 2013
आज दिनांक 11/12/2013 को संथाल परगना महिला महाविद्यालय, दुमका के सभाकक्ष में स्वीप-2 कार्यक्रम का सेमिनार आयोजितकिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमति रूचिका सिंगला के द्वारा किया गया। उन्होंने सुदृढ़ प्रजातंत्र हेतु वृहत्तर सहभागिता के लिए सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेषन एवं इलेक्टोरल पार्टिषिपेषन प्रोग्राम के तहत् विस्तृत रूप् से जानकारी दी। भारत निर्वाचन आयोग की भावना के अनुरूप मतदाता सूची में योग्य नागरिकों का नाम निबंधन कराने एवं मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान प्रक्रिया शुरू होने पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अनुरोध किया। उप निर्वाचन पदाधिकारी, दुमका, महाविद्यालय की प्राचार्या, महाविद्यालय के प्रो0 श्री ईष्वर मराण्डी, श्रीमती मेरी मारग्रेट टुडू, नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक श्री मिंज, कैम्पस अम्बेसडर श्री शैलेन्द्र सिन्हा, इंटर काॅलेज षिकारीपाड़ा द्वारा स्वीप - 2 कार्यक्रम पर व्यापक जानकारी दी गई। मंच का संचालन डाॅ0 मो0 हनीफ द्वारा किया गया। 
इस कार्यक्रम में श्रीमती गीता चैबे, उप निर्वाचन पदाधिकारी, दुमका, प्राचार्या संथाल परगना महिला महाविद्यालय, दुमका के सभी प्रो0, नेहरू युवा के समन्वयक एवं अन्य कार्यकत्र्ता, कैम्पस अम्बेस्डर इन्टर काॅलेज षिकारीपाड़ा, मिडिया कर्मी, खेल विभाग से जुड़े लोग, निर्वाचन कार्यालय, दुमका के सभी कर्मी महिला महाविद्यालय की सभी छात्रायें उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment