Sunday 29 December 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 227 दिनांक - 17/12/2013
आयुक्त संथाल परगना, दुमका की अध्यक्षता में पाकुड़ जिला में पैनम कोल माईंस के द्वारा चलाये जा रहे पुनर्वास एवं पुर्नस्थापन के कार्यों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में पैनम कोल माईन्स द्वारा भूमि, षिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना, खेलकूद एवं सांस्कृतिक, महिला सषक्तिकरण, वैवाहिक सहायता, अन्त्येष्टि के समय आर्थिक सहायता के बारे में चर्चा की गई। 
बैठक में पावरपोइन्ट प्रजेन्टेषन के द्वारा बताया गया कि भूमि अधिग्रहण के मामले में प्रभावित लोगों में 99 प्रतिषत लोगों को मुआवजा मिल गया है। शेष विस्थापितों को शीघ्र मुआवजा दिया जाएगा। पैनम कोल माईन्स द्वारा लगभग 28 हेक्टेयर में कृषि कार्य कराया गया है। यह वह क्षेत्र है, जहाँ खुदाई का कार्य पूरा हो चुका है। 785 प्रभावित लोगों को रोजगार मुहैया कराया गया है। सोहराय के मौके पर महिलाओं को साड़ी एवं जाड़े में वृद्धों को कम्बल दिया जाता है। वार्षिक खेलकूद के आयोजन भी कराये जाते हैं। पैनम कोल माईन्स के द्वारा तीन प्रा0 विद्यालयों का निर्माण आलुबेरा, लिट्टीपाड़ा एवं डंगापाड़ा में कराया गया है। 30 तालाबों का निर्माण कराया गया है एवं 350 ट्यूबवेल लगाये गये हैं। आयुक्त ने निदेष दिया कि कोयले की चोरी नहीं होनी चाहिए। कोल माईन्स से प्रभावित परिवारों के समुचित विकास का ध्यान रखें एवं स्वच्छ वातावरण सुनिष्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि तालाबों में मछली पालन को बढ़ावा दिया जाय तथा महिलाओं का स्वयं सहायता समूह बनाएँ। 
बैठक में उपायुक्त, पाकुड, मुख्य महाप्रबंधक पैनम कोल माईन्स इत्यादि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment