सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 216 दिनांक - 01 दिसम्बर 2013
हमारे राज्य में गरीबों को मुख्य धारा से जोड़ने में खादी ग्रामोद्योग बहुत ही सहायक सिद्ध हुआ है। इसमें गरीबों को आर्थिक रूप से सुदृढ किया है। राज्य के सभी जिले के उपायुक्त खादी ग्रामोद्योग के अन्तर्गत चलने वाले कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए सेमिनार आयोजित करवाएँ। तीन दिवसीय खादी ग्रामोद्योग कार्यषाला के समापन समारोह को संबोधित करते हुए उक्त बातें श्री हेमन्त सोरेन, माननीय मुख्यमंत्री झारखण्ड सरकार ने इन्डोर स्टेडियम, दुमका में कहीं। गरीब हुनरमंद लोगों को प्रोत्साहन की जरूरत है। जो लोग मिट्टी के बरतन बनाने, लकड़ी के सामान बनाने, बाँस के सामान बनाने निपुण हैं। उनके लिए नये कोर्ससेज विष्वविद्यालयों में ठीक ढंग से चलाये जाएंगे। श्री जयनन्दु, अध्यक्ष, झारखण्ड राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने इस अवसर पर यूवा मुख्यमंत्री की भूरी भूरी प्रसंषा करते हुए कहा कि इस दुमका जिले के कार्यक्रम का उद्घाटन एवं समापन समारोह में षिरकत करके उन्होंने दिखाया है कि वे आम जनता गरीबों के प्रति कितने संवेदनषील हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अगली बार 15 दिनों तक खादी ग्रामोद्योग का मेला लगेगा।
इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग आयोग के निदेषक श्री सेवालाल, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक अनुमंडल पदाधिकारी एवं खादी ग्रामोद्योग के पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment